अपनी इस बाइक को बेचने पर फूट-फूट कर रोए थे जॉन अब्राहम, जानें क्यों

    आज यानी 17 दिसंबर को एक्टर जॉन अब्राहम का बर्थडे है। एक्टर 51 साल के हो गए हैं। जॉन एक्टिंग के अलावा बाइक के प्रति जुनून के लिए मशहूर हैं।

    John Abraham

    John Abraham

    जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे गुड लुकिंग और सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं। जॉन ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। मॉडलिंग के बाद जॉन ने जल्द ही एक्टिंग में भी कदम रखा और तब से उन्होंने इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है। अपनी धांसू एक्टिंग के अलावा वह बाइक के प्रति अपने जुनून के लिए भी जाने जाते हैं। उनके जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं उस पुराने मोमेंट पर जब उन्होंने अपनी पहली मोटरसाइकिल बेचने के बाद रोने की बात कही थी।

    17 दिसंबर यानी आज बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक जॉन अब्राहम का जन्मदिन है। इन सालों में मॉडल से एक्टर बने जॉन ने कई सफल फिल्मों में काम किया हैं। आज वह इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, 'साल 2014 में जॉन दिल्ली में एक बाइकिंग इवेंट में भाग ले रहे थे। इस दौरान एक्टर से बाइक के बारे में बातचीत की गई। पर भर का पॉज लेकर जॉन ने कहा, जब बाइक की बात आती है, मैं बिना रुके हमेशा बात कर सकता हूं। आगे जॉन ने अपनी पहली बाइक के बारे में कुछ इमोशनल किस्से साझा किए। उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपनी पहली बाइक बेची तो मैं रोने लगा था क्योंकि मुझे बहुत दुख हुआ था। मैं बाइक से इमोशनली जुड़ाव महसूस करता हूं।'

    उन्होंने आगे कहा, 'मेरी पहली बाइक यामाहा आरडी 350 थी। अपने रोने के पीछे का कारण बताते हुए जॉन ने कहा कि वह बाइक उन्होंने एक पारसी व्यक्ति से 17,500 रुपये में खरीदी थी। तीन साल बाद मैंने उसी बाइक को 21 हजार रुपए में बेच दिया था। आप कल्पना कर सकते हैं कि मैंने बाइक को कितनी अच्छी तरह से मेनटेन किया था। इसलिए जब मैंने बाइक बेची तो मैं रोने लगा था। मैं वास्तव में बहुत दुखी था।'

    जॉन को बाइक्स का बेहद शौक है। उनके घर में बाइक्स का जबरदस्त कलेक्शन है। उनके महंगे और स्टाइलिश बाइक कलेक्शन में अलग-अलग ब्रांड्स की बाइक्स शामिल हैं। साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'धूम' में जॉन एक चोर बने थे जो अपने गैंग में काफी तेज बाइक चलाता है। यह यशराज फिल्म्स की धूम थी जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था। फिल्म में जॉन को पुलिस से बचने के लिए अपनी फैंसी बाइक में घूमते देखा गया था। फिल्म रिलीज़ के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

    मोटरबाइक के शौकीन ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'धक धक' की तारीफ की। ये एक रोड एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। जॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस तरह का कंटेंट बनाने का साहस दिखाने के लिए तापसी पन्नू को बहुत-बहुत बधाइयां। इस तरह की फिल्में बहुत ख़ास होती हैं। अब समय आ गया है कि हम देखें कि बहुत सी महिलाएं अपनी जिंदगी खुद जीती हैं। मैं चाहता हूं कि महिलाएं बाहर जाएं। इस धाड़ना को दूर करें कि महिलाएं बाइक नहीं चला सकती हैं। मैं हमेशा चाहता था कि हर कोई बाइक्स को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। फिल्म बाइक का जश्न मनाने कहीं अधिक है ,यह जीवन का जश्न मनाने के बारे में है।' इस फिल्म को तापसी पन्नू ने को-प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में दिया मिर्जा, फातिमा सना शेख, संजना सांघी, रत्ना पाठक को बाइक चलाते देखा गया है। 

    साल 2016 में जॉन ने महिला बाइकर वीनू पालीवाल को भी ट्रिब्यूट दी थी। बाइक के बारे में बात करने के अलावा एक्टर ने सड़क सुरक्षा और बाइक पर हेलमेट पहनने के महत्व को लेकर भी जागरूकता फैलाई है। जॉन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अगले साल 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगे और वह हॉउसफुल फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी में भी नजर आएंगे। 

    Tags