कैंसर से लड़ते लड़ते जूनियर महमूद ने ली आखिरी सांस, 67 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    खबर आ रही है कि बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर जूनियर महमूद का देहांत हो गया है।  

    कैंसर से लड़ते लड़ते जूनियर महमूद ने ली आखिरी सांस, 67 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    आज का दिन बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बुरी खबर लेकर आया है। बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर जूनियर महमूद का देहांत हो गया है। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। जूनियर महमूद बीते लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। जूनियर महमूद स्टमक कैंसर से पीड़ित थे। गुरुवार की शाम को जूनियर महमूद ने आखिरी सांसे ली हैं। इस खबर ने बॉलीवुड की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। लोग सोशल मीडिया के जरिए जूनियर महमूद को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बीते काफी समय से जूनियर महमूद लाइमलाइट से दूर थे। 

    चंद दिन पहले ही जूनियर महमूद की बीमारी की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। जूनियर महमूद की बीमारी की खबर सामने आते ही जॉनी लीवर उसने मिलने घर पहुंचे थे। इस दौरान जूनियर महमूद ने इच्छा जताई थी कि वो अपने पुराने दोस्त जितंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलना चाहते हैं। ये बात जानते ही जितेंद्र जूनियर महमूद से मिलने पहुंच गए थे। 

    अपने दोस्त की बुरी हालत देखकर जितेंद्र की आंखें भर आई थीं। जिसके बाद जूनियर महमूद और जितेंद्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अपने दोस्त से मुलाकात करने के बाद जूनियर महमूद ने अपनी आंखें ही मूंद लीं। जूनियर महमूद के खास दोस्त सलाम काजी ने उनके देहांत की खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि जूनियर महमूद बॉलीवुड का एक बड़ा नाम रह चुके हैं। बाल कलाकार के रूप में जूनियर महमूद ने कई फिल्मों में जबरदस्त काम किया था। 

    ये जूनियर महमूद की शानदार एक्टिंग ही थी कि लोग उनकी तुलना महमूद से किया करते थे। यही वजह है जो बाद में लोग उनको जूनियर महमूद महमूद कहकर बुलाने लगे थे। जूनियर महमूद बचपन, ठोकर, गुरू और चेला, हाथी मेरे साथी, आन मिलो सजना, दो रास्ते, आपकी कसम, सदा सुहागन, अंजाना, हंगामा और अमीर गरीब जैसी फिल्में में काम कर चुके थे। 

    Tags