काजल अग्रवाल-प्रीति जिंटा ने पहली बार दिखाई अपने बच्चों की झलक, फैंस ने इस तरह से लुटाया अपना प्यार
प्रीति जिंटा और काजल अग्रवाल ने पहली बार शेयर की अपने बच्चों की झलक। तस्वीरें देख फैंस ने लुटाया खूब प्यार।
काजल अग्रवाल और प्रीति जिंटा
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हाल ही में मां बनी थीं। उन्होंने खुद अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। अब एक्ट्रेस ने मदर्स डे के खास मौके पर अपने फैंस को बेटे की पहली झलक दिखाई है। एक्ट्रेस ने अपने प्यारे बेटे नील की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बेटे को सीने से लगाए हुए बेड़ पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं। जो तस्वीर एक्ट्रेस ने शेयर की है। वो देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। इसके अलावा प्रीति जिंटा ने भी अपनी बच्चों की तस्वीर इस मदर्स डे पर शेयर की है।
बेटे नील की पहली तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'प्रिय नील, मेरे पहले, मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि आप मेरे लिए कितने खास और अनमोल हैं। जिस क्षण मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, तुम्हारा छोटा सा हाथ मेरे हाथ में था, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आँखों को देखा, मुझे पता था कि मैं तुमसे हमेशा के लिए प्यार में थी। तुम मेरी पहली संतान हो। मेरा पहला बेटा। मेरा पहला सब कुछ, वास्तव में। आने वाले वर्षों में, मैं आपको सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन आपने मुझे पहले ही कई बातें सीखा दी हैं। आपने मुझे सिखाया है कि मां बनना क्या होता है। आपने मुझे निस्वार्थ होना सिखाया है। शुद्ध प्रेम। आपने मुझे सिखाया है कि मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल का एक टुकड़ा होना संभव है। यह इतनी डरावनी बात है, लेकिन इससे भी ज्यादा, यह खूबसूरत है। और मुझे अभी भी बहुत कुछ सीखना है।'
प्रीति जिंटा ने दिखाई अपनी दोनों बच्चों की तस्वीर
वहीं, पिछले साल नवंबर के महीने में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के घर जुड़वा बच्चों की किलकारियां गूंजी थी। दोनों सेरोगेसी के जरिए एक बेटे और बेटी के माता-पिता बने थे। दोनों ने अपने बच्चों का नाम जिया जिंटा गुडइनफ और बेटे कान नाम जय जिंटा गुडइनफ रखा है। दोनों की एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की है। जन्म के 5 महीने बाद जिया और जय की पूरी तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन फैंस उनकी फोटो पर खूब प्यार लूटा रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा- मुझे कभी समझ नहीं आया कि मेरी मां लगातार मेरे में बारे में इतना चिंतित और मैं कहां हूं। इस बारे में जानने के लिए क्यों चिंतित रहती थी जब मैं टीनेजर थी और मां बनने तक। अब मैं इसे समझने लगा हूं। पहले अपने बारे में सोचने से लेकर अपने बच्चों को पहले रखना सीखने तक मैं यह समझने लगी हूं कि मातृत्व क्या होता है।