हेटर्स की हरकतें देखकर एक बार फिर से करण जौहर ने खाया अपना आपा, जमाने के सामने लगाी लताड़

    करण जौहर ने खुद से नफरत करने वालों पर बोला कि मैं भी इंसान हूं मुझे भी बतौर इंसान ही समझा जाए मेरे अंदर भी फीलिंग्स से हैं जो लोग मुझसे नफरत करते हैं। मुझे आशा है कि वह एक दिन मुझे भी इंसान समझेंगे और खूब सारा प्यार देंगे।

    Karan Johar birthday

    Karan Johar birthday

    हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस का मज़ा उठा रहे, फेमस डायरेक्टर और टीवी होस्ट करण जौहर फिल्म 'किल' के प्रीमियर के लिए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने गये हैं, जिसे करन के धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेनमेंट के डायरेक्शन में बनाया गया है। स्नेहा मेनन देसाई के साथ फिल्म कंपेनियन टीम की हुई बातचीत के दौरान करण ने नफरत हासिल करने, अपने अपनी पर्सनालिटी को रिप्रेजेंट करने, फिल्म 'किल' के अलावा बहुत सारी बातें की।

    करण ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि किसी का भी उनके जैसे इंसान से नफरत करना शायद "अच्छा" है। “50 साल की उम्र में भी मैं कैमरे को फेस करता हूं, कभी-कभी मैं फंकी टाइप के कपड़े पहन लेता हूं, मैं रेड कार्पेट पर भी चलता हूं। अभी मैं एक चैट शो कैटी को लेकर भी सब के सामने आ रहा हूं, कभी-कभी मैं डरावनी हसी हसता हूं। यह सब लोगों को परेशान कर सकता है। मैं उन्हें हर जगह दिखता हूँ। आपने टीवी देखा तो मैं किसी प्रोडक्ट का ऐड कर रहा हूं, एक रियलिटी शो को भी मैं जज कर रहा हूं, कभी मैं टॉक शो को होस्ट करता दिख रहा हूं। तो उन लोगों को मैं परेशान कर सकता हूं जो लोग मुझे बतौर इंसान नहीं जानते। इसलिए उन्हें मुझ जैसे पर्सन से नफरत हो सकती है क्योंकि वो मुझे नहीं जानते हैं और जब उन्हें यह पता चलता है कि इस इंसान की लाइफ में क्या चल रहा है तो मैं समझ सकता हूं। वह मुझसे नफरत क्यों करते हैं और मुझे नफरत क्यों मिल रही है।

    स्नेहा मेनन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप बस इतना जान लीजिए कि मैं भी आपकी तरह ही सुरक्षित नहीं हूं। आपकी तरह ही मेरी भी फिलिंग्स है। कई बार प्यार में मेरा भी दिल टूटा है, मैं एक सिंगल पैरेंट हूं औऱ सिंगल पैरंट बनना एक बहुत ही कठिन काम है, कम उम्र में मैंने अपने फादर को खो दिया था अभी भी मैं कड़ी मेहनत करता हूं। मैं भी दूसरे लोगों की तरह ही हूं और मैं आशा करता हूं कि जितने भी लोग मेरी जिंदगी में आए हैं और जो लोग मुझसे नफरत करते हैं उन्हें मुझे बहुत सारा प्यार देना चाहिए। मैं नफरत करने लायक नहीं हूं।

    निखिल भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किल' के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि शुरू में वह फिल्म से धर्मा प्रोडक्शन का लोगो हटाना चाहते थे, मैंने गुनीत से रिक्वेस्ट भी की। गुनीत मेरी एक रिक्वेस्ट है तो उन्होंने बोला क्या, मैंने बोला क्या हम धर्मा का लोगो हटा सकते हैं यह इस फिल्म के साथ बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहा है। हम साथ में कोई और प्रोजेक्ट कर लेंगे। तो इस बात पर गुनीत ने साफ इंकार कर दिया। आपको बता दें कि इस फिल्म को टीआईएफएफ में काफी सराहना मिली है।

    Tags