Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी बनेंगे एक दिन के प्रधानमंत्री तो क्या काम करेंगे पहला काम?

    पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का रोल किया था, अब अगर खुद ही एक दिन के पीएम बने तो क्यों करेंगे?

    Main Atal Hoon

    Main Atal Hoon

    पंकज त्रिपाठी हमेशा की तरह एंटरटेनमेंट की दुनिया में छाए रहते हैं। हाल ही में 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में उनकी फिल्म 'मैं अटल हूं' रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का रोल किया है। वैसे तो एक्टर ने इस फिल्म में पीएम का रोल कर लिया है लेकिन अगर उन्हें असल लाइफ में एक दिन का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो वो क्या करेंगे?

    ये सवाल उनसे पूछा गया तो पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा, ''यकीन करने में ही पूरा दिन निकल जाएगा कि मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं। निर्णय कहां से कुछ लेंगे, ये समझने और यकीन करने में पूरा वक्त बीत जाएगा। तब तक पता चला कि आपका समय खत्म हो गया है।''

    पंकज त्रिपाठी ने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड में अकसर उठने वाले मुद्दे नेपोटिज्म पर बात की। उन्होंने कहा, ''दुनिया के हर फील्ड में होता है। बाकी फील्ड के लोगों का इंटरव्यू नहीं होता है इसलिए ये मुद्दा नहीं बनता है और टैलेंट टैलेंट होता है, ये भी जरूरी है। किसी परिवार का बच्चा टैलेंटेड भी हो सकता है। तो टैलेंट से चीजों को मापना चाहिए।''

    कैसी चल रही है 'मैं अटल हूं'?

    'मैं अटल हूं' को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ने पांच दिन में 6 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की है। अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के रिलीज हो जाने के बाद इस फिल्म का और बुरा हाल हो जाएगा। पिछले साल पंकज त्रिपाठी फिल्म ओएमजी 2 में नजर आए थे। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आए थे। फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके अलावा एक्टर कड़क सिंह में ओटीटी पर भी नजर आ चुके हैं। अब उनकी मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। 

    Tags