मिथुन चक्रवर्ती को डिस्चार्ज होते ही खानी पड़ी पीएम मोदी की डांट, कारण जानकर आप भी कहेंगे सही किया
मिथुन चक्रवर्ती ने घर पहुंचते ही सुनी पीएम मोदी की डांट, पिछले दो दिन से अस्पताल में थे भर्ती
मिथुन चक्रवर्ती को अचानक ही दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें एक स्ट्रोक आया था। बताया गया था कि उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी और सीने में दर्द हो रहा था। हालांकि अब सब ठीक है और वो घर वापस आ गए हैं। मिथुन 10 फरवरी को अस्पताल में भर्ती हुए थी और वो 12 फरवरी को अपने घर आ गए हैं। एक्टर ने खुद मीडिया को अपना हाल बताया है और कहा है कि वो ठीक हैं और जल्द ही काम भी शुरू कर देंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मिथुन ने बताया, ''कोई समस्या नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। बस मुझे अपने खान पान पर कंट्रोल रखना होगा। मैं जल्द ही काम करना भी शुरू कर दूंगा, शायद कल से ही।'' मिथुन ने साथ ही एक मजेदार बात भी बताई। उन्होंने कहा कि घर आने के बाद उन्हें पीएम मोदी का फोना आया जिसमें उन्होंने मिथुन को डांट लगाई है। एक्टर ने बताया कि पीएम ने उन्हें डांट लगाते हुए कहा कि वो अपना ख्याल नहीं रख सके और उन्हें तबीयत पर ध्यान देने के लिए कहा है।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती साल 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे। इस साल उनका नाम पद्म भूषण के लिए भी आया है। इस सम्मान से मिथुन बहुत खुश हैं। उन्होंने इस बारे में कहा है, ''बहुत खुशी, बहुद आनंद, सब कुछ मिला के एक ऐसी फीलिंग है जो मैं बयां नहीं कर सकता। बहुत तकलीफों के बाद जब इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी फीलिंग ही कुछ और होती है।''
एक्टर ने आगे कहा, ''सबको थैंक्यू इतना प्यार और सम्मान देने के लिए और मैं इस अवॉर्ड को डेडिकेट कर रहा हूं मेरे सारे फैंस को, इंडिया और वर्ल्ड में जितने भी हैं। जो भी जिन्होंने भी मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। मेरे शुभचिंतकों को सबको मैं ये अवॉर्ड डेडिकेट करना रहा हूं। थैंक्यू मुझे इतना प्यार करने के लिए और इतनी रिस्पेक्ट के देने के लिए।''