नयनतारा का मंदिर में चढ़ा पारा, वीडियो बना रहे शख्स को दी फोन तोड़ने की धमकी (वीडियो)

    नयनतारा का ये व्यवहार देखकर चौंक गए लोग, देखिए एक्ट्रेस क्यों हुईं आग बबूला

    नयनतारा का मंदिर में चढ़ा पारा, वीडियो बना रहे शख्स को दी फोन तोड़ने की धमकी (वीडियो)

    साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा हाल ही में अपने पति विग्नेश शिवन के साथ तमिलनाडु के कुंभकोणम मंदिर (Kumbakonam temple) मंदिर में पहुंची थीं। यहां उन्होंने सफेद कुर्ती पहनी थी और नीले रंग का स्टॉल लिया था। वहीं उनके पति नीले रंग की टीशर्ट और खाकी पोस्ट में नजर आए थे। कुंभकोणम मंदिर के बाद कपल अपने पैतृक मंदिर पहुंचा था। कहा जा रहा है कि यहीं पर नयनतारा को गुस्सा आया था।

    दरअसल एक शख्स एक्ट्रेस की फोन से वीडियो बना रहा होता है लेकिन नयनतारा को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने शख्स को सीधे फोन तोड़ने की धमकी दे दी। नयनतारा ने कहा, ''एक बार और (अगर वीडियो बनाई) मैं तुम्हारा फोन तोड़ दूंगी।'' इस तरह से एक्ट्रेस को भड़कते हुए देखकर उनके साथ के लोगों ने वहां मौजूद बाकी लोगों से कहा कि वो सभी अपने फोन से वीडियो न बनाएं। 

    नयनतारा बीते दिनों मंदिर के अलावा अपने पति के साथ एक इवेंट पर भी नजर आई थीं। वहां उन्होंने अपने दोनों बच्चों का पूरा नाम बताया था। नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश ने पिछले साल 9 जून को शादी की थी और इसके 4 महीने बाद दोनों ने बताया था कि वो सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन गए हैं और उनके घर दो नन्हे जुड़वा बच्चे आए हैं।

    नयनतारा साउथ की काफी जानीमानी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने रजनीकांत समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। ज्यादातर एक्ट्रेस ने तमिल फिल्मों में काम किया है। फिलहाल तो वो शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर ज्यादा चर्चा मे हैं। एक्ट्रेस फिल्म जवान में लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 2 जून को रिलीज होगी। शाहरुख और नयनतारा के अलावा फिल्म में विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को साउथ के ही पॉपुलर डायरेक्टर एटली डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

      

    Tags