- #Trending
Now
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने सरेआम किया एक दूसरे को किस, सेकेंड एनिवर्सरी पर हुए रोमांटिक
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं। शादी की सेकेंड एनिवर्सरी पर कपल्स ने अपनी एक वीडियो शेयरकी है, जिसमें दोनों किस करते नजर आ रहे हैं।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत म्यूजिक इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। बाकी सेलेब्स की तरह दोनों ने भी दिवाली की पार्टी की और अपनी पिक्स वगैरह शेयर की हैं। लेकिन कपल ने दिवाली के दिन सिर्फ दिवाली ही सेलिब्रेट नहीं किया है बल्कि डबल सेलिब्रेशन किया। 24 अक्टूबर को ही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की दूसरी सालगिराह भी थी। कपल ने दिवाली के साथ साथ अपनी सेकेंड एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की है। नेहा ने अपनी पूरी फैमिली के साथ दिवाली की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके भाई टोनी कक्कड़ और पैरेंट्स भी दिख रहे हैं।
लेकिन नेहा और रोहनप्रीत की इस वीडियो ने फैंस को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है जिसमें दोनों दिवाली की बधाई दे रहे हैं और रोमांटिक हुए किस करते नजर आ रहे हैं। नेहा वीडियो में रोहनप्रीत को लव यू कहती हैं और इसके बाद दोनों एक दूसरे को किस करते हैं। वीडियो में दोनों लोगों को दिवाली की बधाई भी दे रहे हैं। ये वीडियो शेयर करते हुए कपल ने लिखा, ''पिछली रात की बात है। हमारी दूसरी एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन।''
नेहा और रोहनप्रीत की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं और ये कपल काफी सुर्खियों में रहता है। नेहा और रोहनप्रीत को कई रिएलिटी शोज में एक साथ बुलाया गया है। ये एक सेलिब्रेटी कपल्स में से एक बन गया है, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। नेहा कक्कड़ को लोग इंडियन आइडल में जज बने देखना भी काफी पसंद करते हैं। नेहा पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने फालगुनी पाठक के गाने 'मैने पायल है छनकाई' को रीक्रिएट किया था। खुद फाल्गुनी को ये गाना पसंद नहीं आया था।