पठान वाले एब्स अभी हैं या नहीं? शाहरुख खान ने टाइगर श्रॉफ के अंदाज में दिया ये मजेदार जवाब

    शख्स ने पूछा, 'पठान वाले एब्स अभी भी हैं?' शाहरुख ने फटाक से दिया ये मस्त रिप्लाई

    पठान वाले एब्स अभी हैं या नहीं? शाहरुख खान ने टाइगर श्रॉफ के अंदाज में दिया ये मजेदार जवाब

    शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने हर तरफ धमाका मचा दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइ करीब करीब 950 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और अब जल्द ही इसके 1000 हजार करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। चूंकि मंगलवार को वैलेंटाइन डे का मौका था तो किंग खान ने सोचा क्यों ना फैंस से बात की जाए। 

    एक्टर ने #AskSRK सेशन ट्विटर पर शुरू किया और लोगों ने उनसे तमाम सवाल पूछे। उसी में एक सवाल उनकी एब्स को लेकर भी था, जो पठान में दिखाई दिए थे। एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, ''सर वो एब्स अभी भी हैं या फिर बटर चिकन ने दबा दिया?'' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, ''जैसा कि टाइगर ने कहा है, दूसरों के आते नहीं और मेरे जाते नहीं। हा हा।''

    शाहरुख खान के इस मजेदार जवाब की खूब चर्चा हो रही है। एक्टर जब भी इस तरह का सेशन शुरू करते हैं लोगों को ऐसे ही मजेदार जवाब देते हैं। उनके किसी ने इसी सेशन में विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया जिसमें विराट कोहली फील्ड पर जडेजा के सामने जो स्टेप कर रहे थे वो उनके झूमे जो पठान की तरह था। इस पर शख्स ने बोला कि इस पठान डांस पर क्या कहेंगे। तो उन्होंने कहा कि ये तो उनसे भी बेहतर कर रहे हैं।

    फिलहाल तो शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे हैं जिसे साउथ डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम रोल मे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि एटली ने अल्लू अर्जुन को भी फिल्म में एक कैमियो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी वो फिल्म मे फाइनल नहीं हुए हैं।

    शाहरुख खान इसके बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे जो कि इमिग्रेशन पर आधारित है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी लीड रोल मे हैं।

    Tags