'बेसमेंट में छिपी थीं नुसरत भरूचा', बताया इजराइल में फंसने का दहशत भरा एक्सपीरियंस

    इजराइल में कैसे बीते नुसरत भरुचा के 36 घंटे, डर और खौफ के मंजर के बीच होटल का बेसमेंट था सहारा

    'बेसमेंट में छिपी थीं नुसरत भरूचा', बताया इजराइल में फंसने का दहशत भरा एक्सपीरियंस

    इन दिनों पूरी दुनिया में इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध की चर्चा हो रही है। ये काफी भयानक मंजर है जहां इजराइल में हर तरफ गोला बारूद और मौत का मंजर है। इस स्थिति में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी फंस गई थीं। उन्हें हाल ही में इजराइल से बचाकर इंडिया लाया गया है। एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल होने गई थीं। एयरपोर्ट पर जब वो वापस आईं तो काफी सहमी हुई थीं। इजराइल की घटना का डर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था।

    एक्ट्रेस ने अब एक वीडियो जारी कर खुद के फंसे होने का भयानक एक्सपीरियंस शेयर किया है और इजराइल और इंडिया की सरकारों और एंबेसी का शुक्रिया किया है। 

    नुसरत ने अपनी वीडियो में कहा, ''हाय सभी को, मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, आपने मेरी सलामती की दुआ मांगी। मैं वापस आ चुकी हूं। घर पर हूं। सेफ हूं। मैं ठीक हूं। लेकिन दो पहले जब मैं होटल में थी धमाकों की आवाज से उठी थी। अगल-बगल सायरन बज रहे थे। हमें तुरंत बेसमेंट ले जाया गया था। सभी जगहों को बंद कर दिया गया था।''

    एक्ट्रेस ने आगे बताया, ''मैं पहले कभी ऐसी सिचुएशन में रही नहीं हूं। लेकिन आज जब मैं अपने ही घर में उठी हूं। बिना किसी साउंड के, किसी डर के, ये महसूस करते हुए कि अगल बगल कोई खतरा नहीं है। तो मुझे रिएलाइज हो रहा है कि कितनी बड़ी बात है। हम कितने लकी हैं। हम एक ऐसे देश में हैं कि हम सेफ हैं, प्रोटेक्टेड हैं। हमें एक पल लेना चाहिए और भारत की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। इंडियन एम्बेसी को, इजराइल एम्बेसी को शुक्रिया कहना चाहिए। जिनकी वजह से हम सुरक्षित अपने घरों में रह पा रहे हैं।''

    नुसरत ने सिर्फ वीडियो ही शेयर नहीं की है बल्कि उन्होंने आगे एक लंबा सा नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो इजराइल के फिल्म फेस्टिवल में गई थीं जहां उनकी फिल्म अकेली को भी दिखाया गया था। उनके साथ प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट भी गए थे। सब कुछ ठीक था। अगले दिन वो आने के लिए तैयार थे। लेकिन तभी वहां ये हमला हो गया और सब फंस गए। एक्ट्रेस ने बताया कि वो वहां दहशत में बिताए 36 घंटे कभी नहीं भूल पाएंगी। 

    उन्होंने बताया कि एंबेसी उनके होटल से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर थी लेकिन वो ये रास्ता तय नहीं कर पा रहे थे। बहुत ही मशक्कत के बाद एक्ट्रेस वापस इंडिया पहुंच पाईं और वो हर किसी की शुक्रगुजार हैं जिसने उनकी मदद की और उनके लिए दुआएं मांगी। 

      

    Tags