शमशेरा ट्रेलर: रणबीर कपूर का डबल रोल पड़ा सब पर भारी, संजय दत्त ने अपने लुक से मारी बाजी

    हाल में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसमें संजय दत्त उर्फ़ शुद्ध सिंह का आतंक था और शमशेरा की एंट्री। लेकिन अब इस 3 मिनट के ट्रेलर में जैसे मेकर्स ने फिल्म की पूरी कहानी ही रख दी हो।

    शमशेरा ट्रेलर: रणबीर कपूर का डबल रोल पड़ा सब पर भारी, संजय दत्त ने अपने लुक से मारी बाजी

    रणबीर कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ के इंतजार में बैठे फैंस को आज ट्रेलर के रूप में ट्रीट मिल गई होगी। फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है जो जबरदस्त है। हाल में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसमें संजय दत्त उर्फ़ शुद्ध सिंह का आतंक था और शमशेरा की एंट्री। लेकिन अब इस 3 मिनट के ट्रेलर में जैसे मेकर्स ने फिल्म की पूरी कहानी ही रख दी हो।

    shamshera

    ये कहानी 1871 की है काल्पनिक जगह काजा पर शमशेरा डाकू की पकड़ है। यहां शमशेरा बन रणबीर को लूट करते हुए देखा जा सकता है। ये कुछ वैसी ही लूट है जैसी 70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्मों के विलेन करते थे। लेकिन ये लूट मचाने वाला कोई विलेन नहीं बल्कि हीरो है। हीरो फिर मसीहा बन अपने लोगों की जान भी बचाता है। अंत में डबल रोल भी है। वाणी कपूर की बतौर डांसर एंट्री भी।

    shamshera

    अब काम की बात, ट्रेलर में एक सीन में संजय दत्त के किरदार उर्फ शुद्ध सिंह को गरीब गांव वालों पर आतंक करते हुए देखा जा सकता है। कोड़े से मारा जाता है। ऐसा ही सीन बाहुबली में भी देखा गया था जब भल्लादेव और उनकी सेना गांव वालों पर जुर्म करती है तभी बाहुबली की एंट्री होती है।। याद है वो सीन? अगले सीन में बूढ़े शमशेरा को जंजीरों में कैद देखा जा सकता है। ये सीन भी कुछ वैसा है जब बाहुबली में देवसेना जंजीरों में कैद थी और बाहुबली उन्हें बचाने आते हैं। वहीं में में रणबीर और संजय दत्त के बीच वही 80 के दशक वाला युद्ध होता है। अब फिल्म में क्या नया है ये देखने का इंतजार बढ़ गया है।

    shamshera

    shamshera

    बता दें, रणबीर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। ये पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसपर कुछ सालों पहले ही काम शुरू हो गया था। ये फिल्म 2019 में रिलीज़ होनी तय थी लेकिन बाद में देरी और फिर कोरोना काल की वजह से अब 22 जुलाई को दस्तक देगी। ये रणबीर की कमबैक फिल्म भी होने वाली है जिसका इंतजार बना हुआ है।

    Tags