मणिपुरी रीति रिवाज से रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने रचाई शादी, सामने आई पूरी वेडिंग एलबम
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने हाल ही में शादी कर ली है। अब सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आज अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को जी रहे हैं। आज रणदीप हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड लिन लिन लैशराम के साथ शादी रचा ली है। आज दोपहर में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मणिपुरी रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली है। कुछ समय पहले ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में रणदीप हुड्डा सफेद रंग का मणिपुरी आउटफिट पहने दिख रहे हैं। जिसके साथ रणदीव हुड्डा ने येलो व्हाइट कलर की पगड़ी पहनी है।
वहीं शादी के दिन लिन लैशराम ने लाल रंग का आउटफिट पहना है जो कि मणिपुरी के कल्चर को दिखा रहा है। वायरल हो रही तस्वीरों में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के माथे पर सफेद रंग का टीका देखा जा सकता है। तस्वीरों में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम अपनी शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। रस्मों के दौरान रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने एक दूसरे को सफेद रंग की फूलों की माला पहनाई।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की यूनीक तस्वीरों ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। लोग तस्वीरों में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। लोग लगातार रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वैडिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं। लोग लगातार रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को शादी की बधाई भी दे रहे हैं। बीते 2 दिन से रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की जोड़ी फैंस के बीच लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
शादी से पहले रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम परिवार के साथ डिनर करते दिखे थे। डिनर से पहले रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इंफाल के एक मंदिर भी गए थे। इस दौरान रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मीडिया से भी बातचीत की थी। रणदीप हुड्डा ने बताया था कि वो अपनी शादी को लेकर काफी नर्वस हैं।