रणवीर सिंह ने कॉपी किया दीपिका का वायरल वीडियो, अंबानी के इवेंट में बोले- 'वाव, सो ब्यूटीफुल'
अंबानी के इवेंट में रणवीर सिंह ने लूटी महफिल, दीपिका पादुकोण के इस वायरल वीडियो के लिए मजे
रणवीर सिंह हमेशा ही अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपना हरफनमौला अंदाज दिखाया है। दरअसल एक्टर मुकेश अंबानी के इंडिया के सबसे बड़े मॉल के लॉन्च पर पहुंचे थे। यहां उनके अलावा तमाम सेलेब्स आए थे लेकिन रणवीर ने अपनी अलग ही बाजी मार ली। पहले तो उन्होंने बिंदास तरीके से एंट्री ली और उसके बाद ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण का वायरल वीडियो वाला डायलॉग बोला।
बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में एक रील शेयर की थी जिसमें वो एक डायलॉग पर लिपसिंक कर रही थीं और इसमें कोई महिला बोलती है, ''सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव।'' ये सुनकर वहां बैठा हर शख्स हंसने लगता है और तालियां बजाने लगता है। सामने बैठीं दीपिका पादुकोण और सलमान खान भी ये सुनकर हंस पड़ते हैं। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि रणवीर यहां पहुंचकर ऐसा कुछ करेंगे।
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
रणवीर सिंह की फिल्मों की बात करें तो एक्टर पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका कैरेक्टर रॉकी रंधावा काफी पॉपुलर हुआ था। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल मे थीं। साथ ही शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी नजर आए थे।
फिलहाल रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वो दोबारा सिंबा के रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में उनका फिल्म से एक पोस्टर भी जारी हुआ है। इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म डॉन 3 में लीड रोल करेंगे। शाहरुख खान की जगह इस बार वो ही नए डॉन होंगे। हालांकि कुछ लोगों ने शाहरुख खान को ही दोबारा देखने की मांग की है जबकि कुछ लोग रणवीर से काफी खुश हैं।