रश्मिका मंदाना अपनी डीपफेक वीडियो से घबराईं, सपोर्ट में उतरे अमिताभ बच्चन और केंद्रीय मंत्री

    रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो भयंकर हुआ वायरल, एक्ट्रेस को हो गई चिंता

    रश्मिका मंदाना अपनी डीपफेक वीडियो से घबराईं, सपोर्ट में उतरे अमिताभ बच्चन और केंद्रीय मंत्री

    इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का खूब इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन हर चीज का गलत और सही इस्तेमाल अकसर देखने को मिलता है। रश्मिका मंदाना के साथ भी इसका एक भयावह और गलत इस्तेमाल देखने को मिला है। दरअसल रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस लिफ्ट में जिम आउटफिट पहनकर आते हुए नजर आती हैं लेकिन ये कपड़े थोड़े रिवीलिंग है। रश्मिका का ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। ये किसी जारा पटेल नाम की महिला का वीडियो है जिसपर एक्ट्रेस का चेहरा लगा दिया गया है।

    रश्मिका मंदाना ने अपने इस डर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ये खतरनाक है। अभी तो वो समझदार हैं लेकिन अभी वो कॉलेज या स्कूल में होतीं तो ये उनके लिए काफी खतरनाक होता। एक्ट्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ''इसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान की चपेट में है।''

    उन्होंने आगे लिखा, ''आज, एक महिला और एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और सहायता सिस्टम हैं। लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में था, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इससे कैसे निपट सकती थी।''

    इस मामले पर रश्मिका के साथ फिल्म गुडबाय में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जताई है। उन्होंने उस ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें एक्शन लेने की बात कही गई है। बिग ने लिखा, ''ये लीगल का एक मजबूत केस है।'' वो भी चाहते हैं कि इस पर जल्द से जल्द लीगल एक्शन लिया जाए।

    उनके अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।''

    क्या है डीपफेक वीडियो?

    ये एक ऐसा वीडियो है जिसे AI की मदद से बनाया जाता है। इससे किसी की वीडियो या फोटो में किसी दूसरे की फोटो या वीडियो लगाया जा सकता है।

    Tags