महादेव का गोरखपुर की शूटिंग रवि किशन ने की शुरू, भोजपुरी के इतिहास की ब्लॉकबास्ट फिल्म होगी साबित

    एक्टर और नेता रवि किशन एक बड़ी फिल्म महादेव का गोरखपुर की शूटिंग आज शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कलाकार भी काम करते हुए दिखाई देंगे। 

    महादेव का गोरखपुर की शूटिंग रवि किशन ने की शुरू, भोजपुरी के इतिहास की ब्लॉकबास्ट फिल्म होगी साबित

    भोजपुरी और साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी सासंद रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर की शूटिंग आज से गोरखपुर में ही शुरू हो गई है। फिल्म के पहले दिन इसकी शूटिंग गोरखपुर विकास प्राधिकरण से शुरू की गई है। इस फिल्म को डायरेक्ट करने का काम साउथ और तेलुगू फिल्मों के डायरेक्टर राजीव नायर कर रहे हैं।

    फिल्म महादेव का गोरखपुर में एक्टर रवि किशन के साथ साउथ की फेमस और बड़ी एक्ट्रेस भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आपको ये जानकारी भी हैरान होगी कि साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्थानीय कलाकारों को इस फिल्म में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलने वाला है। ऐसे में ये फिल्म गोरखपुर क्षेत्र के लिए भी खास होने वाली है। ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर दिखाई दे रहे हैं। 

    गोरखुपरी के अलावा इस फिल्म की शूटिंग तुर्की, नेपाल, वाराणीस, अफगानिस्तान में भी होने वाली हैं। फिलहाल दो महीने तो इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में ही होने वाली है। इस बारे में बात करते हुए रवि किशन ने कहा,' मेरी ये कोशिश की है कि अब बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री भो गोरखपुर आए और यहां पर काम करें। 

    इतना ही नहीं एक्टर रवि किशन ने तो इस बात का भी खुलासा किया है कि जिस टैक्निशियम टीम ने बाहुबली फिल्म के लिए काम किया था वो अब इस फिल्म के लिए भी काम कर रही है। ऐसे में एक्टर इस बात का दावा कर रहे हैं कि ये फिल्म भोजपुरी इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबास्टर फिल्म होगी। साथ ही ये फिल्म भोजपुरी को पूरे देश में एक बड़ा सम्मान दिलाएगी।

    साथ ही एक्टर रवि किशन ने अपनी बात रखते हुए कहा,' मैं यह दावा कर सकता हूं, जो लोग भोजपुरी फिल्मों को अश्लील कहते हैं, वे अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने वैसे ही जाएंगे, जैसे वे KGF और RRR जैसी फिल्मों को देखने गए थे। क्योंकि यह फिल्म बिल्कुल उसी तरह की पहली भोजपुरी फिल्म होगी, जो पूरी तरह साफ-सुथरी मूवी होगी। रवि किशन ने कहा, यह फिल्म बनेगी तो भोजपुरी में, लेकिन इस फिल्म की 5 अन्य भाषाओं में भी डबिंग कराई जाएगी। जिसमें हिंदी के अलावा, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और ​तमिल भाषा शामिल होगी।

    Tags