रवि किशन ने फैंस को दिखाई घर से लेकर सेट तक की खूबसूरत जर्नी, वीडियो में नजर आया उनका आशियाना
रवि किशन ने अपने घर से लेकर सेट पर पहुंचने तक का सफर फैंस को एक वीडियो के जरिए दिखाया है, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।
भोजुपरी के फेमस एक्टर रवि किशन के बारे में तो बच्चा-बच्चा तक जानता है। इस वक्त वो भले ही फिल्मों से ज्यादा अपना ध्यान राजनीति पर लगाते हुए दिखआाई दे रहे हैं, लेकिन फैंस के बीच उनका जलवा बना हुआ है। रवि किशन फैंस से जुड़े रहने के लिए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में भी वो कुछ ऐसा ही करता हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने अपने घर से निकलने से लेकर सेट तक पहुंचने के सफर को लोगों के बीच एक वीडियो के जरिए दिखाया है। वीडियो को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।
वीडियो की शुरुआत में रवि किशन पहले अपने गार्डन एरिया में अपने कुत्तों के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। बाद में वो अपनी गाड़ी में बैठकर सेट के लिए निकल पड़ते हैं। वीडियो के एंड में एक्टर अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं। वीडियो में एक्टर के घर के अंदर जिस तरह से हरियाली नजर देखने को मिली है उसे देखकर फैंस का दिल तो खुश ही हो गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर रवि किशन ने कैप्शन में लिखा- एनर्जी से भरे काम वाले दिन, कभी-कभी आपको इन्हीं चीजों की जरूरत पड़ती है। आप भी यहां देखिए रवि किशन द्वारा शेयर किया गया वीडियो।
रवि किशन द्वारा जो वीडियो शेयर किया गया है उस पर फैंस हर-हर महादेव लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे रवि किशन की सिर्फ भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ और हिंदी सिनेमा में भी तगड़ी पहचान है। उनकी एक्टिंग इतनी परफेक्ट होती है कि फैंस उसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं निकाल पाते हैं। वहीं, हाल ही में रवि किशन और मोनज तिवारी की गमछा पहने गंगा में स्नान करने से जुड़ी तस्वीर सामने आई थी, जिसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे।