राम चरण नई बायोपिक में बनेंगे विराट कोहली? बोले- क्रिकेटर जैसा दिखता हूं...
क्या आप राम चरण को विराट कोहली के रूप में देखना चाहते हैं, एक्टर ने तो यही इच्छा जताई है...

साउथ के पॉपुलर एक्टर राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म आरआरआर की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल फिल्म के गाने नाटू नाटू को हाल ही में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है। इस गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने जमकर डांस किया था। फिल्म में राम चरण ने एक स्वतंत्रा सेनानी का रोल किया था। एक्टर ने अपनी और भी फिल्मों में कई तरह के रोल किए हैं। लेकिन अब वो एक स्पोर्ट्स फिल्म करना चाहते हैं और खासतौर से विराट कोहली की बायोपिक में उनकी खासा दिलचस्पी है और उनका कहना है कि वो तो दिखते भी वैसे ही हैं।
दरअसल उन्हे हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि अब वो किस तरह की फिल्म करना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ''मैं ऐसा कुछ प्ले करना चाहता हूं जिसका वास्ता स्पोर्ट्स से हो। ये काफी लंबे समय से सोच रहा हूं। शायद एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म हो।'' उनकी इस बात पर किसी ने विराट कोहली का नाम सजेस्ट कर दिया। राम चरण ने फिर तुरंत कहा, "शानदार, वो एक इंस्पाइरिंग साउल हैं। मुझे लगता है कि एक मौका दिया जाए तो ये शानदार होगा क्योंकि मैं भी उनके जैसा दिखता हूं।”
विराट कोहली भी लगता है कि आरआरआर के फैन है। अभी पिछले दिनों इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच हुआ तो विराट कोहली नाटू नाटू गाने के हुक स्टेप करते हुए ग्राउंड पर देखे गए थे।
वहीं बात करें राम चरण की बाकी फिल्मों की तो एक्टर एक नई फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है लेकिन इसे RC15 यानी राम चरण की 15वीं फिल्म कहा जा रहा है। कियारा और राम चरण का एक ऑफिशियल फोटोशूट सामने आया था जिसमें देखा गया था कि दोनों एक ब्लैक सूट में बनठन कर दिख रहे हैं। फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है लेकिन ये फिल्म कब बड़े पर्दे पर आएगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।