आमिर खान के बेटे जुनैद को नहीं मिली है अपनी फिल्म की हीरोइन, साई पल्लवी की खबर का ये है सच

    तो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस फिल्म महाराज में आमिर खान के बेटे जुनैद संग नहीं करेंगी रोमांस?

    आमिर खान के बेटे जुनैद को नहीं मिली है अपनी फिल्म की हीरोइन, साई पल्लवी की खबर का ये है सच

    आमिर खान के बेटे जुनैद खान यश राज की फिल्म महाराजा से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि उनके हाथ एक और फिल्म लग चुकी है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी डेब्यू फिल्म के लिए ही अभी तक हीरोइन नहीं मिली है। कहा जा रहा था कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्ली जुनैद के साथ उनकी फिल्म में रोमांस करने वाली थीं। ये उनके लिए भी डेब्यू फिल्म होगी लेकिन अब कुछ ही निकलकर सामने आ रहा है।

    दरअसल अब कहा जा रहा है कि सिर्फ एक्ट्रेस रामायण में सीता का रोल कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। रामायण को दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी बना रहे हैं जिसमें राम का रोल रणबीर कपूर करेंगे और केजीएफ स्टार यश राव का किरदार निभाएंगे।

    टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''उन्हें बॉलीवुड से पिछले दो साल से लगातार ऑफर मिल रहा है। लेकिन साई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की भूखी नही हैं। वो फिलहाल अपने तेलुगू प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं। अगर कुछ हिंदी मे एक्साइटिंग आता है तो साई देखेंगी।''

    आमिर खान के बेटे फिल्म मे हैं या नहीं?

    सोर्स ने बताया, ''जैसा की मैने कहा साई ने किसी को भी हां नहीं कहा है सिवाय रामायण में सीता का रोल प्ले करने के। बाकी सब अटकलें हैं।''

    वहीं आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म महाराजा की बात करें तो इस फिल्म में उनके अलावा जयदीप अहलावत, शारवरी और शालिनी पांडे नजर आएंगी। फिल्म को हिचकी फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं उनकी दूसरी फिल्म की बात करें तो उसे सुनील पांडे डायरेक्ट करेंगे।

    Tags