संजय दत्त ने छोड़ा बॉलीवुड? बोले- 'अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मो में काम करने वाला हूं'

    संजय दत्त ने बॉलीवुड में जमकर काम किया है लेकिन अब उन्हें साउथ सिनेमा ज्यादा पसंद आ रहा है। इसलिए अब वो साउथ इंडस्ट्री का रुख कर रहे हैं। वो कई साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

    संजय दत्त ने छोड़ा बॉलीवुड? बोले- 'अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मो में काम करने वाला हूं'

    पिछले काफी समय से साउथ इंडियन फिल्मों का जलवा किस तरह हर तरफ फैला हुआ है। ये तो हम सब देख ही रहे हैं। न सिर्फ नॉर्थ के दर्शकों को ये फिल्में पसंद आ रही हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने भी साउथ का रुख कर लिया है। इनमें से एक संजय दत्त भी हैं। उन्होंने फिल्म केजीएफ 2 से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसमें उन्होंने अधीरा नाम के विलेन की भूमिका निभाई थी। अब एक्टर एक और कन्नड़ फिल्म 'केडी- द डेविल' में नजर आएंगे। इसे डायरेक्टर प्रेम ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर तेलुगू में भी कदम रखने जा रहे हैं। सजंय फिल्म थलापति 67 में अपना हुनर दिखाएंगे।

    इतना ही नहीं संजय दत्त ने कह दिया है कि वो और भी साउत इंडियन फिल्मों में काम करने वाले हैं। 'केडी- द डेविल' के हिंदी टाइटल टीजर के लॉन्च के मौके पर संजय दत्त से सवाल किए गए कि क्या वो आगे साउथ सिनेमा में बने रहेंगे? एक्टर ने कहा, ''मैंने केजीएफ में काम किया और अब मैं डायरेक्टर प्रेम के साथ केडी - द डेविल में काम कर रहा हूं। मुझे ऐसा लतगता है कि अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मो में काम करने वाला हूं।''

    उन्होंने बॉलीवुड के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ''मैंने केजीएफ में और एस एस राजामौली सर के साथ काम किया। मैंने देखा कि यहां बहुत पैशन, प्यार और एनर्जी के साथ फिल्में बनाई जा रही हैं तो मुझे लगता है कि बॉलीवुड को ये सब नहीं भूलना चाहिए।''

    संजय दत्त कि वैसे पिछली हिंदी फिल्में फ्लॉप रही हैं। वो पृथ्वीराज और शमशेरा में नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल था। अब एक्टर घुड़चढ़ी नाम की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन, पार्थ समथान और खुशाली कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।  

    Tags