सारा अली खान की नानी थीं मुस्लिम, पाकिस्तान से है एक्ट्रेस का तगड़ा नाता

    सारा अली खान का पाकिस्तान से है कनेक्शन, जानिए कैसे?

    सारा अली खान की नानी थीं मुस्लिम, पाकिस्तान से है एक्ट्रेस का तगड़ा नाता

    सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम भी बना लिया है। एक्ट्रेस बिंदास रहती हैं और हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों को मानती हैं। लेकिन अगर सारा का थोड़ा सा इतिहास खोजें तो उनका कनेक्शन पाकिस्तान से भी है। दरअसल सारा अली खान की मां अमृता सिंह का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था।

    वो एक रॉयल फैमिली से आती हैं और उनके घर का राजनीति से तगड़ा कनेक्शन रहा है। अमृता सिंह की मां यानी सारा अली खान की नानी मुस्लिम थीं और पाकिस्तान से थीं। उनका नाम रुखसाना सुल्तान था। वहीं सारा के नाना एक सिख थे और उनक नाम शिविंदर सिंह विर्क था। अमृता राव के जन्म के बाद ही सारा के नाना-नानी अलग हो गए थे। 

    सारा अली खान की नानी रुखसाना से बारे में बताया जाता है कि वो संजय गांधी की करीबी थीं और उनकी राजनीतिक सहयोगी भी। जब आपालकाल के दौरान भारत में नसबंदी की मुहीम चलाई गई तो उसकी जिम्मेदारी रुखसाना पर थी। 

    सारा अली खान की बात करें तो उनकी मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान ने साल 1991 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हुए एक सारा अली खान और दूसरे इब्राहिम अली खान। लेकिन दोनों ने बीच चीजें ठीक नहीं चलीं और आखिरकार सैफ अली खान और अमृता राव ने साल 2003 में तलाक ले लिया था।

    सारा अली खान कई बार अपने पैरेंट्स के तलाक के बारे में बोल चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि अच्छा हुआ उनके पैरेंट्स ने तलाक ले लिया क्योंकि दोनों के बीच काफी लड़ाइयां होती थीं।

    सारा अली खान पिछले दिनों विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं। इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। एक्ट्रेस अब मेट्रो इन दिनों और ऐ वतन मेरे वतन नाम की फिल्म में नजर आएंगी।

     

     

     

    Tags