शाहरुख खान की हीरोइन नयनतारा ने रिवील किए जुड़वा बच्चों के नाम, लोग बोले- 'क्यूटी'
जवान फिल्म की एक्ट्रेस ने दुनिया को बताया अपने जुड़वा बच्चों का नाम, लोगों ने बरसाया प्यार
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा वैसे तो इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान की वजह से काफी सुर्खियों में हैं लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने पिछले साल 9 जून को डायरेक्टर विग्नेश शिवन से शादी की थी। इस शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए थे। वहीं गेस्ट के तौर पर रजनीकांत, शाहरुख खान और विजय सेतुपति भी देखे गए थे।
नयनतारा और विग्नेश ने शादी के चार महीने बाद ही सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उनके घर दो जुड़वा नन्हे मेहमान आए हैं। कपल सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बना है। नयनतारा ने हालांकि दोनों बच्चों को दुनिया के सामने ठीक से दिखाया तो नहीं है लेकिन अब जाकर उन्होंने अपने दोनों बेटों का नाम एक स्टेज पर सबके सामने रिवील किया है।
एक्ट्रेस चेन्नई में एक वीकेंड पर शामिल हुई थीं और उन्होंने तब वहां पर नाम बताया। उन्होंने बड़े ही क्लियर और लाउड शब्दों में कहा, ''मेरा पहला बेटा उयिर रुद्रोनिल एन शिवन (Uyir Rudronil N Shivan) है और मेरा दूसरा बेटा उलाग ढैवाग एन शिवन ( Ulag Dhaivag N Shivan) है।'' नाम बताने का एक वीडियो काफी इंटरनेट पर छाया है और लोग उनके बच्चों को क्यूटीज कहकर पुकार रहे हैं।
नयनतारा साउथ की काफी जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने रजनीकांत समेत तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है। विग्नेश खुद एक डायरेक्टर हैं और उन्होंने भी नयनतारा के साथ फिल्म की हुई है। उनकी साथ में पिछली फिल्म काथु वाकुला रेंदु कधल (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) थी। जिसमें नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति लीड रोल मे थे।
फिलहाल तो उनका इंतजार शाहरुख खान की जवान में हो रहा है। इस फिल्म की शूटिंग वैसे तो पूरी हो चुकी है लेकिन नयनतारा के साथ शाहरुख खान अप्रैल के पहले हफ्ते में एक गाना शूट करेंगे। इसके बाद एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ भी एक दूसरा गाना शूट करेंगे। ये फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होगी।