शाहरुख खान के हैं चार चाचा और एक बुआ, पाकिस्तान से रहा है ताल्लुक

    शाहरुख खान का पाकिस्तान से भी रहा है कनेक्शन, जानें कौन थे उनके दादा और पिता

    शाहरुख खान के हैं चार चाचा और एक बुआ, पाकिस्तान से रहा है ताल्लुक

    शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर काफी ज्यादा चर्चा मे हैं। फिल्म ने तीन दिन में ही इंडिया में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने तीन दिन में तीन सौ करोड़ कमा लिए हैं। अकसर हमने शाहरुख खान के बीवी गौरी खान और बच्चों के बारे में ही चर्चाएं सुनी हैं। ज्यादा से ज्याद उनके माता और पिता का जिक्र हो जाता है। लेकिन क्या आपको शाहरुख खान की बहन, चाचा और बुआ के बारे में भी पता है। शाहरुख खान के पिता का कनेक्शन पाकिस्तान से भी रहा है।

    शाहरुख खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था और उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा खान। किंग खान के पिता मीर ताज मोहम्मद का जन्म पार्टिशन से पहले के पेशावर में हुआ था जो अब पाकिस्तान मे है। मीर ताज मोहम्मद के चार भाई और एक बहन भी थी। शाहरुख खान के चाचाओं का नाम मिया मोहम्मद, गुलाम मोहम्मद उर्फ गामा, अल्लाह बख्श और खान मोहम्मद था। वहीं शाहरुख की बुआ का नाम खैर जान था। शाहरुख खान की एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारुख खान है।

    शाहरुख खान के पिता ने पेशवार के एडवर्ड कॉलेज से एमए एलएलबी किया था। उनका राजनीति में काफी रुझान था और वो एक फ्रीडम फाइटर भी थे। बंटवारे के बाद शाहरुख खान के पिता पेशावर छोड़कर दिल्ली आ गए थे।

    शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में अपने दादा के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था, ''मेरे दादा इफ्तिखार अहमद थे। वो कर्नाटक स्टेट के चीफ इंजिनियर थे और उन्होंने मंगलौर पोर्ट बनावाया था। उनकी पढ़ाई लंदन में हुई थी और वो देश के टॉप इंजीनियर्स में से एक थे। मेरे पिता देश के यंगेस्ट फ्रीडम फाइटर थे। जो वो 16 या 19 साल के थे तो जेल भी गए थे।''

    Tags