धूम 4 से आई बुरी खबर, शाहरुख खान फिल्म मे हैं या नहीं? यहां जानिए
क्या शाहरुख खान नहीं हैं फिल्म धूम 4 का हिस्सा, नहीं होगी राम चरण के साथ भिड़ंत? यहां जानें
शाहरुख खान साल 2023 के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। उन्होंने पठान और जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वहीं साल के आखिर में रिलीज हुई उनकी डंकी भी थिएटर्स पर ठीक ठाक चल रही है। अब सबको उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। हाल ही में खबर आई है कि शाहरुख खान फिल्म धूम 4 में नजर आएंगे। वो विलेन की भूमिका में होंगे और राम चरण पुलिस बनकर उनका पीछा करेंगे। इस खबर के बाद शाहरुख और राम चरण के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
हालांकि शाहरुख के फैंस को लेटेस्ट अपडेट्स से धक्का लगेगा। पता चला है कि शाहरुख खान धूम 4 का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''धूम 4 में शाहरुख खान के काम करने की खबरें निराधार हैं। अभी कुछ भी लॉक नहीं है।''
कब शुरू करेंगे अगली फिल्म?
शाहरुख खान ने पिछले दिनों में अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया था कि वो मार्च या अप्रैल से फिल्म की शूटिंग करेंगे। एक्टर ने कहा कि वो अब रियल एज फिल्में करना चाहते हैं। वो अपने से कम उम्र के कैरेक्टर को कम ही प्ले करना चाहते हैं। लेकिन हां उन्होंने ये भी कहा कि वो अभी भी एक्शन फिल्म करना चाहते हैं। पठान जैसी एक्शन फिल्म करने पर शाहरुख खान ने कहा था कि उन्होंने अपने बेटे अबराम के लिए ये फिल्म की है। उनका बेटा उन्हें एक्शन में देखना चाहता है।
वहीं शाहरुख खान ने डंकी करने के पीछे का मकसद बताया था कि वो खुद के लिए भी एक फिल्म करना चाहते हैं। जबकि पठान और जवान जैसी फिल्में दूसरों के लिए की है। डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का सालार से क्लैश था। हालांकि सालार बाजी मार ले गई है। लेकिन डंकी भी अपनी रफ्तार में आगे बढ़ रही है।