शाहरुख खान इसलिए रखते हैं फीमेल बॉडीगार्ड्स, क्योंकि गार्ड्स लड़कियों को...
शाहरुख खान अपनी फीमेल फैंस का पूरा ध्यान रखते हैं, तभी तो उनके इवेंट में ये सुविधा होती है...
शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो ही असली किंग खान। फिल्म पठान की सक्सेस के बाद एक बार फिर हर जगह शाहरुख ही शाहहरुख हो रहा है। हालांकि जब वो फिल्मों में नहीं आ रहे थे तब भी उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई थी। पठान के बाद उन्होंने जिस तरह से अपने फैंस का बार बार अपने घर की छत पर आकर शुक्रिया किया है वो दिल छू लेता है। ट्विटर पर भी वो खूब फैंस से बात करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान किसी इवेंट में भी जाते हैं तो भी अपने फैंस का पूरा ख्याल रखते हैं। खासतौर से फीमेल फैंस का। इसके लिए वो इवेंट्स पर फीमेल बॉडीगार्ड्स भी रखते हैं क्योंकि अगर मेल बॉडीगार्ड्स फीमेल फैंस को छूते थे तो वो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। क्योंकि फैंस तो फैंस हैं और फीमेल फैंस शाहरुख खान को छूने की कोशिश करती हैं, उनके साथ फोटो क्लिक कराना चाहती हैं।
साल 2017 के एक इवेंट के दौरान किंग खान ने कहा था, ''जब मैं किसी पार्टी में आ रहा होता हूं तो गाड़ी में ली गई मेरी तस्वीरें उत्तेजक होती हैं। ये बहुत डरावना होता है। बहुत सारी लड़िकयां हैं जो मुझे पसंद करती हैं और चाहती हैं कि मेरे करीब आएं। अब मेरे पास लेडी बॉडीगार्ड्स हैं। मुझे प्रोटेक्ट करने के दौरान गार्ड्स लड़कियों को धक्का मारते थे जो बहुत रूड लगता था।''
शाहरुख खान के इस व्यवहार से ही आप समझ गए होंगे कि वो लड़िकयों, महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं। शाहरुख खान के ऐसे कई किस्से हैं जहां उन्होंने अपने फैंस का पूरा पूरा ख्याल रखा है और उन्हें सरप्राइज दिया है।
अब एक्टर को आप उनकी आने वाली फिल्म जवान में देखेंगे। ये एक एक्शन फिल्म है। इसके बाद शाहरुख खान फिल्म डंकी में नजर आएंगे। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी।