शाहरुख खान ने बताया फिल्म फाइटर में कैसा रोल निभाएंगे ऋतिक रोशन, दीपिका को लेकर भी किया खुलासा
फिल्म पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान फिल्म फाइटर को लेकर बात रखते हुए नजर आएं। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म में कैसा किरदार निभाने वाले हैं दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन।

फिल्म पठान की जबरदस्त सफलता के बाद आज शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम आज सबके सामने मीडिया के सामने बातचीत करते हुए दिखाई दिए। मीडिया के सामने बात करते हुए शाहरुख खान आज खुलकर कई चीजों का जिक्र करते हुए नजर आएं। इस दौरान लोगों को उनका मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। इसी संदर्भ में एक्टर शाहरुख खान ने मजाक में कहा कि ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म फाइटर में 'रोमांटिक लीड' हैं जबकि दीपिका पादुकोण 'फाइटर' हैं। सोमवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान बादशाह ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुन ली है।
एक्टर शाहरुख खान ने अपनी बात रखते हुए कहा, "फाइटर में ऋतिक रोमांटिक लीड हैं। दीपिका फाइटर हैं। मैंने कहानी सुनी है।" सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल निभाने वाले हैं।' भारत की पहली एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म फाइटर में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। फाइटर अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में शाहरुख खान की बात इस फिल्म को लेकर चर्चा में आ गई है।
दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ शाहरुख खान ने सोमवार को मीडिया से बात की। 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। शाहरुख खान ने इसके साथ ही मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा,'दीपिका, जॉन, सिद्धार्थ और आदित्य (चोपड़ा) की ओर से, आपने पठान को जो प्यार दिया, उसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। मेरे बुजुर्गों ने मुझसे कहा कि अगर आप दुखी हैं, तो उन लोगों के पास जाइए, जो आपसे प्यार करते हैं... हम सभी के पास जीवन में गलत होने वाली चीजें होंगी। जीवन ऐसा है, इसका मतलब ऐसा होना चाहिए। अच्छे दिन होंगे और बुरे दिन होंगे और हम सभी के बुरे दिन होंगे इसलिए किसी ने मुझसे कहा कि 'डॉन' उन लोगों के पास मत जाइए जिनके साथ आप काम करते हैं... उन लोगों के पास जाइए जो आपसे प्यार करते हैं।"