शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने कोर्ट जाकर एनसीबी से वापस करवा ली अपनी ये कीमती चीज

    आर्यन खान ने कुछ दिनों पहले स्पेशल कोर्ट में अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए अपील की थी। बुधवार को फैसला उनके हक में आया और कोर्ट ने एनसीबी उनका पासपोर्ट वापस देने के आदेश दिए।

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने कोर्ट जाकर एनसीबी से वापस करवा ली अपनी ये कीमती चीज

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने क्रूज ड्रग्स मामले में काफी यातनाएं झेलीं। आखिरकार उन्हें मई में एनसीबी से क्लीन चिट मिल गई। एनसीबी ने कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था। लेकिन हां आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा पर अभी भी आरोप हैं। क्लीन चीट मिलने के बाद आर्यन खान ने अपने पासपोर्ट के लिए स्पेशल कोर्ट में अपील की थी। 13 जुलाई को हुई कोर्ट में सुनवाई में आर्यन खान के पक्ष में फैसला आया है। 

    आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में कहा कि एनसीबी पहले ही आर्यन खान को क्लीनचिट दे चुकी है। इस केस में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अब इस मामले में आर्यन के खिलाफ कोई जांच भी नहीं होनी है तो ऐसे में उनका जमानत बॉन्ड रद्द किया जाए और पासपोर्ट लौटाया जाए। इसके बाद स्पेशल कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने एनसीबी से पासपोर्ट के बारे में पूछा तो एनसीबी ने कहा कि पासपोर्ट वापस करने में कोई पाबंदी नहीं है और फिर जज ने आर्यन खान को पासपोर्ट वापस करने को कहा। अब आर्यन खान खुलकर विदेश भी घूम सकते हैं। 

    आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें जेल में करीब 28 दिन बिताने बड़े थे। इस दौरान शाहरुख खान के फैंस की तरफ से उन्हें खूब सपोर्ट मिला था। आखिरकार उन्हें जब जमानत भी मिल गई थी तो आर्यन खान एकदम नजर बंद हो गए थे। उन्हें हफ्ते में एक दिन एनसीबी ऑफिस जाना पड़ता था। लेकिन बाद में उससे भी राहत मिल गई थी। आर्यन खान को पहली बार खुलकर आईपीएल की नीलामी में देखा गया था। वो अपनी बहन सुहाना खान के साथ इवेंट पर पहुंचे थे। कुछ दिनों पहले ये अफवाह भी उड़ी थी कि वो करण जौहर की एक्शन फिल्म में बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाले हैं।

    Tags