शाहरुख खान फ्यूचर में खोलेंगे 'पठान केटरिंग'? बोले- कोविड में खाना बनाना सीखा है

    शाहरुख खान ने फीफा वर्ल्ड कप में बताया कि उन्होंने कोविड में खाना बनाना सीखा है और अगर उन्हें खाने का बिजनेस चालू करना पड़ा तो वो पठान केटरिंग खोलेंगे।

    शाहरुख खान फ्यूचर में खोलेंगे 'पठान केटरिंग'? बोले- कोविड में खाना बनाना सीखा है

    Fifa World Cup 2022: शाहरुख खान जितने ही उमदा एक्टर हैं, उतने ही बिंदास इंसान भी हैं। शाहरुख खान भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स से हैं जो फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 देखने पहुंचे थे। वहां उन्होंने खूब मस्ती भरे अंदाज में बातें की हैं और अपना फ्यूचर प्लान भी बताया। उन्होंने कहा कि अगर आगे चलकर उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ी तो वो खाने का बिजनेस शुरू करेंगे क्योंकि लॉकडाउन में उन्होंने खाना बनाना सीखा है। उन्होंने कहा कि वो पठान कैटरिंग शुरू कर सकते हैं।

    फीफा में बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने कहा, ''मैंने कोविड के दौरान खाना बनाना सीखा। मैं इटेलियन बहुत अच्छा बनाता हूं। कभी फिल्मों से हटकर कुछ बिजनेस करना पड़े, तो पठान कैटरिंग, बाजीगर बेकरी और दिल वाले दुल्हनिया स्वीट शॉप खोल सकता हूं।''

    शाहरुख खान ने फुटबॉल मैच देखने के दौरान ट्वीट कर अपना फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि एक वक्त था जब वो मां के साथ छोटे से टीवी पर फुटबॉल वर्ल्ड कप देखा था। इसके बाद उन्होंने मैसी को उनके टैलेंट और हार्ड वर्क के लिए थैंक्यू भी कहा है।

    शाहरुख खान इन इसलिए सुर्खियों में भी हैं क्योंकि उन्हें और दीपिका को फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी और इस पर ही बवाल मचा हुआ है। फिल्म पठान पर जमकर कंट्रोवर्सी हो रही है। हालांकि शाहरुख खान के फैंस भी दूसरी तरफ से मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अभी जब शाहरुख और दीपिका फीफा वर्ल्ड कप में पहुंचे तो फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड किया, ''दुनिया शाहरुख और दीपिका को जानती है, नरोत्तम मिश्रा को नहीं।'' मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ही पहले कहा था कि दीपिका के भगवा बिकिनी पहने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और वो राज्य में फिल्म तब तक रिलीज नहीं होने देंगे जब तक गाने में बदलाव नहीं हो जाते। 

    Tags