शाहरुख खान की हीरोइन माहिरा खान दूसरी बार बनेगी मां, निकाह के चार महीने बाद आई गुड न्यूज
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली है।
माहिरा खान
पाकिस्तान की कई एक्ट्रेसेस ऐसी है जोकि लोगों के बीच अपनी खूबसूरती की वजह से छाई रहती हैं। इस लिस्ट में माहिरा खान का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस को लेकर ये खबर सामने आ रही है कि वो जल्दी दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है। शादी के चार महीने बाद एक्ट्रेस की ओर से फैंस को ये नई खुशखबरी मिली है। इसका मतलब ये सलीम और माहिरा खान जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट एक्ट्रेस माहिरा खान से जुड़ा वायरल हो रहा है। उस पोस्ट में ये कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है। एक्ट्रेस एक प्यारे से बच्चे को अगस्त-सितंबर के महीने में जन्म देने वाली है। फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि एक्ट्रेस की तरफ से नहीं हुई है।
माहिरा को लेकर खुश हुए फैंस
एक्ट्रेस माहिरा खान के फैंस ने इस चीज को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस से जुड़े पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर लिखा- काश ये खबर सही साबित हो। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- माहिरा और सलीम की इस खबर को लेकर हम खुश हैं। तीसरे यूजर ने दिल वाली इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जताई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माहिरा ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से निकाह कर फैंस को एक नई खुशी दी थी।
शाहरुख के साथ काम करती दिखीं माहिरा
माहिरा खान एक्टर शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में काम करती हुई नजर आई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान के साथ उन्हें शूटिंग करने में कैसा फील हुआ। साथ ही शाहरुख खान कितने अच्छे इंसान हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माहिरा खान हमसफर सीरियल के अंदर नजर आई थी। इसके बाद वो सदके तुम्हारे, बिन रोये, मैं मंटो जैसे सीरियल में काम करती हुई दिखाई दी थी।