श्रेया सरन ने इस डर के चलते जमाने से छिपाई थी प्रेग्नेंसी, अब जाकर फैंस को बताया सच
साउथ सुपरस्टार श्रेया सरन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की खबर क्यों नहीं बताई।
साउथ सुपरस्टार श्रेया सरन इस समय अपनी फिल्म दृष्यम 2 की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुई हैं। श्रेया सरन की फिल्म ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। इस फिल्म में श्रेया सरन ने एक बार फिर से अजय देवगन के साथ काम किया है। लोग श्रेया सरन और अजय देवगन की इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच श्रेया सरन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाना वाला खुलासा किया है। श्रेया सरन ने बताया है कि उन्होंने किस कारण के चलते फैंस से अपनी प्रेग्नेंसी का सच छिपाया था।
एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल पिंकविला से बात करते हुए श्रेया सरन ने बताया, 'मुझे कई बातों का डर लग रहा था इसलिए मैंने चुप रहने का फैसला किया। मैं मां बनने वाली थी। ऐसे में मुझे अपने साथ समय बिताना था। उस समय मैं मोटी हो गई थी। मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं थी कि लोग मेरे बारे में क्या लिख रहे हैं। मैं बस अपने बच्चे पर फोकस करना चाहती थी। प्रेग्नेंसी के बारे में बात न करने का सबसे बड़ा कारण यही था। एक वजह ये भी है कि प्रग्नेंसी की बात लोग भुला नहीं पाते हैं। ऐसे में मुझे काम मिलने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती। लोग आपको एक ही अवतार में देखना पसंद करते हैं इसलिए पहले मैं मां बनी और बाद में सबको ये बात बताई। मैं पहले से ही काम कर रही थी। मैं उस समय 3 फिल्में साइन कर चुकी थी। राधा के 9 महीने होते होते मैंने अपना वजन भी कम कर लिया। मुझ पर फिट रहने का प्रेशर था। विजुअल मीडियम के लिए ये जरूरी था। फिल्म में अच्छा दिखना बहुत जरूरी है। मुझे इस बात की भी चिंता सता रही थी।'
आगे श्रेया शरन ने कहा, 'पिता बनने के बाद कोई भी एक्टर से नहीं पूछता कि अब आप एक्टिंग क्यों कर रहे हो लेकिन एक महिला से अक्सर ये सवाल किए जाते हैं। लोगों को लगता है कि मां बनने के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। मेहनत करने वाली महिलाएं बच्चों के साथ काम भी कर सकती हैं। हालांकि एक अदाकारा के लिए ये काम मुश्किल है। आपका घर आने का कोई समय नहीं होता। लोगों ने मेरे काम पर सवाल नहीं खड़े किए क्योंकि उनको मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं पता था। मैं इस मामले में लकी रही। दृष्यम 2 को लोगों का प्यार मिला। शूटिंग के दौरान अक्सर साधा मेरे साथ रहती थी। उस समय टीम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया।'