Swatantra Veer Savarkar: अंकिता लोखंडे संग काम नहीं करना चाहते थे रणदीप हुड्डा, फिल्म रिलीज होने से पहले खोला ये राज

    हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया है कि वो फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में अंकिता लोखंडे को नहीं लेना चाहते थे। 

    Swatantra Veer Savarkar: अंकिता लोखंडे संग काम नहीं करना चाहते थे रणदीप हुड्डा, फिल्म रिलीज होने से पहले खोला ये राज

    बिग बॉस 17 में हंगामा मचाने के बाद अब अंकिता लोखंडे अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इन दिनों अंकिता लोखंडे अपनी आगामी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट करीब आते ही अंकिता लोखंडे ने फिल्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। बीते दिन ही अंकिता लोखंडे अपने कोस्टार रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची थीं। यहां पर अंकिता लोखंडे ने फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' और रणदीप हुड्डा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। 

    इस दौरान अंकिता लोखंडे ने ये तक दावा कर दिया कि रणदीप हुड्डा उनको फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में कास्ट ही नहीं करना चाहते थे। इस बारे में बात करते हुए फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' स्टार ने इसकी वजह भी बताई। अंकिता लोखंचे ने बताया, कास्ट सिलेक्ट होने के बाद मेरी रणदीप हुड्डा से बात हुई थी। उस दौरान रणदीप हुड्डा ने मुझसे कहा था कि मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म में मैं तुमको कास्ट करने वाला हूं। मैंने सर से पूछा कि उनको ऐसा क्यों लगता है। इस सवाल के जवाब में रणदीप हुड्डा ने कहा, इस कैरेक्टर के लिए तुम बहुत ही खूबसूरत और क्यूट हो। ये बात सुनकर मैं मुस्कुरा दी। मैंने कहा ऐसा मत कहिए सर...। 

    अंकिता लोखंडे ने आगे बताया, हमारी फिल्म की कहानी पर बहुत समय तक रिसर्च की गई है। यही वजह है जो इस फिल्म को लेकर मैं बहुत श्योर थी। मुझे पता था कि इस किरदार के लिए हमें क्या करना है। रणदीप को पता था कि यमुनाबाई का कहानी में क्या योगदान है। गौरतलब है कि फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का निर्देशन खुद रणदीप हुड्डा ने किया है। फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को रणदीप और उत्कर्ष नैथानी ने मिलकर लिखा है।

    Tags