विजय वर्मा को डेट करने की खबरों पर तमन्ना भाटिया ने लगाई मौहर, बताया किस तरह आए करीब

    एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने आखिरकार इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। फैंस ये जानकर काफी ज्यादा खुश है। 

    <p>विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया</p>

    विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया

    एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों उनके नाम की चर्चा एक्टर विजय वर्मा के साथ चलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, जल्दी लोगों के बीच उनकी अपकमिंग सीरीज सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 सामने आने वाली है। इसका टीजर लोगों को काफी पसंद आया था। वही, तमन्ना भाटिया ने एक्टर विजय वर्मा संग अपने रिश्ते पर मौहर लगाने का काम कर दिया है। साथ ही बताया कि दोनों आखिर कैसे एक-दूसरे के करीब आए हैं। 

    वैसे विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की करीबी की सबसे बड़ी वजह बनी उनकी आने वाली वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज। इस सीरीज के अंदर दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आते नजर आए हैं। ऐसे में उनके प्यार की शुरुआत भी वहीं से ही हुई। हाल ही में तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में इस चीज की बात खुलकर रखी। उन्होंने कहा- मेरा ये नहीं मानना है कि आप किसी से इसलिए अट्रैक्ट होते हो कि वह आपका को-स्टार है। मेरे कई को-स्टार रहे हैं। मुझे लगता है कि आप किसी के तब नजदीक आते हो जब आपके मन में उसके लिए फीलिंग होने लगती है। मेरा ये बोलने का मतलब ये है कि कैसे हम दोनों एक दूसरे के नजदीक आएं। तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते की खुश जाहिर करते हुए ये भी बताया कि वो एक्टर के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करने का काम करती हैं। 

    विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को लेकर यदि बात की जाए तो एक्टर की उम्र 33 साल है वहीं, एक्ट्रेस उनसे 3 साल बढ़ी है। न्यू ईयर के वक्त उनकी कुछ तस्वीरें औऱ वीडियोज वायरल हुए थे, जिसके बाद से उनकी डेटिंग की खबरें काफी तेज हो गई थी। लेकिन अब तमन्ना के मुंह से खुद ऐसी बातें सुनना उनके फैंस के लिए काफी बड़ी खबर है।

    Tags