रोहित शेट्टी की इस अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बने टाइगर श्रॉफ, क्लाइमेक्स में मचाएंगे धूम

    रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से रिलेटेड टाइगर के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं टाइगर रोहित की अपकमिंग फिल्म में टाइगर भी धमाल मचाते नजर आने वाले है।

    रोहित शेट्टी की इस अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बने टाइगर श्रॉफ, क्लाइमेक्स में मचाएंगे धूम

    मस्कुलर बॉडी और बेहतरीन स्टंट्स करने में मास्टर एक्टर टाइगर श्रॉफ फिल्म गणपत की शूटिंग पूरी होने के बाद रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं। हीरोपंती, बागी और वार में अपने स्टंट से सबको कायल बनाने वाले एक्टर का नाम रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स के साथ जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म में टाइगर श्रॉफ क्लाइमेक्स में धूम मचाते नजर आएंगे। इस खबर का ऐलान खुद रोहित शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया है। रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से रिलेटेड टाइगर के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित की अपकमिंग फिल्म में टाइगर भी धमाल मचाते नजर आने वाले है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर के साथ एक्टर अजय देवगन भी नजर आएंगे जो सिंघम के रोल में दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में टाइगर श्रॉफ क्लाइमैक्स नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर के साथ-साथ अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी नजर धमाल मचाएंगे। जो रोहित शेट्टी की पुलिस कॉप में सिंबा और सूर्यवंशी का रोल प्ले करते हुए देखे जाएंगे। आपको बता दे कि इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर खान हस्बैंड - वाइफ के रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आ रहा है जो इस फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं अर्जुन कपूर विलेन के रोल प्ले करेंगे। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी ने फिल्म की कास्टिंग करने के बाद टाइगर श्रॉफ को अपनी कॉप यूनिवर्स में जगह दी। आपको बता दे की टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो 20 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी। अब देखना यह होगा कि उनकी यह अपकमिंग फिल्म उनकी पिछली फ्लॉप फिल्मों की भरपाई कर पाती है या नहीं।

    Tags