विक्रांत मैसी की 12th फेल ने आलिया के बाद जीता करीना कपूर का दिल, बोली- स्टार कास्ट हैं लैजेंड

    एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल लोगों का दिल जीतती हुई दिखाई दे रही है। आलिया भट्ट, वरुण धवन के बाद अब करीना कपूर फिल्म की तारीफ करती दिखी हैं। 

    विक्रांत मैसी की 12th फेल ने आलिया के बाद जीता करीना कपूर का दिल, बोली- स्टार कास्ट हैं लैजेंड

    एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल इस वक्त लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये एक बेहतरीन और सफल फिल्म साबित हुई है। फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए दिखाई दिए हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल की जमकर तारीफ की है, जिस पर एक्टर का बेहद ही शानदार रिप्लाई आया है। 

    दरअसल करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 12th फेल का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की स्टार कास्ट औऱ टीम की तारीफ की है। ऐसे में बॉलीवुड की बेबो से तारीफ मिलने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी खुशी से फुल नहीं समा रहे हैं। उन्होंने करीना कपूर के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- बस, अब मैं रिटायर हो सकता हूं। थैंक्यू सो सो मच मैम। आपको आइडिया भी नहीं होगा कि ये मेरे लिए कितना मायने रखता है। आप भी यहां देखिए विक्रांत मैसी द्वारा करीना कपूर को दिया गया रिप्लाई।

    आलिया भट्ट ने तो बांध दिए थे तारीफों के पूल

    सिर्फ करीना कपूर ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे कि विक्की कौशल, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, कटरीना कैफ और जाहन्वी कपूर भी इस फिल्म की तारीफ करने में पीछे नहीं हटे हैं। इन सबके बीच आलिया भट्ट ने तो फिल्म की तारीफ करते हुए एक लंबा चौड़ पोस्ट लिखा था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- अब तक की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है। '12th फेल' में क्या शानदार परफॉर्मेंस है। विक्रांत मैसी, आप फिल्म में इतने शानदार थे कि मैं हैरान हूं और मेधा शंकर तो मनोज के सफर का दिल और उसकी आत्मा हैं। इतनी स्पेशल फिल्म और एकदम फ्रेश। सभी चीजें दिल को छू लेने वाली थीं और विधु विनोद चोपड़ा सर आपकी ये फिल्म दिल को एकदम हिट करती है। बहुत ही इंस्पायरिंग और इमोशनल करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद मेरे अंदर प्यार उमड़ रहा है। पूरी कास्ट और क्रू को बहुत बधाई। वो सभी तारीफ के काबिल हैं।

    Tags