पापा विराट कोहली ने बेटी वामिका संग लंदन में किया लंच, बेटे संग घर पर ही थीं अनुष्का

    विराट कोहली की बेटी वामिका के साथ सामने आई खूबसूरत फोटो, इंटरनेट पर हो रही है ट्रेंड

    पापा विराट कोहली ने बेटी वामिका संग लंदन में किया लंच, बेटे संग घर पर ही थीं अनुष्का

    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस वक्त लंदन में हैं। अनुष्का शर्मा ने लंदन मे ही अपने बेटे अकाय को जन्म दिया है। विराट कोहली की इस दौरान वहां से कुछ फोटोज सामने आई हैं। एक बार वो अकेले स्पॉट हुए थे और अब वो अपनी बेटी वामिका संग दिखे हैं। इस फोटो में हालांकि वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा है। किसी ने पीछे से ये फोटो ली है।

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक रेस्टोरेंट में खाना खाते नजर आए हैं। दोनों की ये फोटो रेडिट पर शेयर की गई है और बताया गया है कि दोनों लंदन मे हैं। 

    इस फोटो के बाद लोग वामिका की काफी तारीफ कर रहे हैं। किसी को विराट के बेटी का हेयर स्टाइल ही पसंद आया है। वहीं विराट को लोग अच्छा पिता और पति कह रहे हैं। हालांकि एक कमेंट ऐसा भी देखने को मिले जिसमें ये कहा गया है कि ऐसे छुपकर फोटो नहीं क्लिक करनी चाहिए। क्योंकि जाहिर है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों को मीडिया की लाइमलाइट में नहीं लाना चाहते हैं। विराट-अनुष्का ने वामिका के जन्म पर ही पैपराजी से रिक्वेस्ट की थी कि कोई बेटी की फोटो ना ले।

    फिलहाल पूरी फैमिली लंदन मे हैं। लोग उनके इंडिया आने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल तो पापा और बेटी की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

    अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी, ये किसी को नहीं पता। अनुष्का ने ऐलान कर दिया था कि अपने प्रोडक्शन हाउस की पूरी जिम्मेदारी अपने भाई को ही सौंप रही हैं और वो एक्टिंग में ध्यान देंगी। लेकिन देखना होगा कि एक्ट्रेस अब दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद कब फिल्मों में वापसी कर पाती हैं।

    Tags