जब दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर की फिल्म के लिए ठुकराया था आमिर खान फिल्म ऑफर

    आमिर खान की फिल्म में दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया था काम, इस दूसरी एक्ट्रेस ने जमाया था रंग

    जब दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर की फिल्म के लिए ठुकराया था आमिर खान फिल्म ऑफर

    दीपिका पादुकोण आज की तारीफ में उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें लोग ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में देखना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने इस साल पठान में कमाल का काम किया था और लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे थे। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ तो कई बार काम कर लिया लेकिन एक वक्त पर उन्हें आमिर खान के साथ भी काम करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने एक्टर की फिल्म को मना कर दिया था। लेकिन क्यों?

    दरअसल दीपिका पादुकोण को आमिर खान स्टारर फिल्म धूम 3 में कैटरीना कैफ का रोल मिला था। लेकिन उस समय एक्ट्रेस रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी में बिजी थीं। इस फिल्म को ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।

    बात करें धूम 3 की तो इस फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ के अलावा अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 556.74 करोड़ रुपये कमा डाले थे।

    दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट

    दीपिका पादुकोण को पिछले दिनों शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में एक स्पेशल रोल में देखा गया था। अब एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दीपिका पादुकोण अगले साल ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल मे हैं।

    Tags