इस दिन खूब रोये थे मिथुन चक्रवर्ती, बेटे मिमोह ने बताया अनसुना किस्सा
मिथुन इसलिए रोए थे, आज भी नहीं भूलता वो किस्सा
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने साल 2008 में आई फिल्म जिमी से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस और ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने में फ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद मिथुन चक्रवर्ती का परिवार मुश्किल वक़्त से गुजरा। मिमोह ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने उन मुश्किल भरे दिनों को याद किया जब उनकी असफलता से उनके पिता भी टूट गए थे।
मिमोह ने एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली फिल्म जिमी को मिले रिव्यू ने उनके पिता मिथुन और माँ को अंदर से तोड़ दिया था। कई रिव्यू में ये तक लिखा गया था कि वो जूनियर आर्टिस्ट के रोल के लिए भी फिट नहीं थे। ये बात आज भी उन्हें दुखी कर देती है। पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद मिमोह को कोई बड़ा प्रोजेक्ट तो नहीं मिला। लेकिन उन्हें हॉटेड 3 डी, एनिमी जैसी फिल्मों में देखा गया था। हाल में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारा रा रा में भी नज़र आये थे। हालांकि, अपने किरदार से वो किसी को इम्प्रेस नहीं कर पाए।
मिमोह ने एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से शादी की थी। मदालसा इस वक़्त टीवी के नंबर 1 शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभा कर ऑडियंस को इम्प्रेस कर रही हैं। उनका किरदार काफी पॉपुलर है। साथ ही अनुपमा से उनका रिश्ता और वनराज के साथ उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर है।