फिल्मी करियर डूबा इसलिए पॉलिटिक्स में आ रही हैं कंगना रनौत? देखिए पिछले 10 साल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड!

    दूसरे एक्टर्स को नीचा दिखाने से कंगना रनौत का डूबा फिल्मी करियर? अब पॉलिटिक्स में एंट्री से चलायेंगी घर

    फिल्मी करियर डूबा इसलिए पॉलिटिक्स में आ रही हैं कंगना रनौत? देखिए पिछले 10 साल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड!

    कंगना रनौत की खुशी का इस वक्त ठिकाना नहीं रहा है। पिछले काफी टाइम से वो खुलकर इलेक्शन लड़ने की बात कह रही थीं। आखिरकार बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव का टिकट दे ही दिया है। मंडी में ही कंगना रनौत का जन्म हुआ था। एक तरफ एक्ट्रेस तो खुलकर अब चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगी लेकिन अब ऐसा भी माना जा रहा है कि एक्ट्रेस का फिल्मी करियर डूब रहा है, इसलिए उन्होंने पॉटिलिक्स ज्वाइन की है।

    दरअसल पिछले 10 सालों में देख जाए तो उनकी मात्र एक दो फिल्में ही हिट साबित हुई हैं, उसके अलावा उनकी सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। कंगना रनौत ने साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर उनकी सिर्फ 'क्वीन' (2014) थी और 'तनू वेड्स मनू रिटर्न' (2015) सुपरहिट रही थी। इन दो फिल्मों के अलावा पिछले 10 साल में सिर्फ मणकर्णिका (2019) ही एक ऐसी फिल्म थी जो एवरेज थी। इनके अलावा बाकी फिल्में फ्लॉप रहीं। जबकि एक्ट्रेस के पिछली दो फिल्में धाकड़ (2022) और तेजस (2023) तो डिजास्टर साबित हुई हैं।

    कंगना का आगे का फिल्मी करियर

    कंगना रनौत का आगे का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं दिख रहा है। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रे सिर्फ फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं। ये फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस की और किसी फिल्म की खबर नहीं है।

    हालांकि एक्ट्रेस पूरी तरह से फिल्मों से दूर नहीं होंगी। उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका साल 2021 में खोला है। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अवनीत कौर की टीकू वेड्स शेरू थी। वहीं दूसरी फिल्म इमरजेंसी ही है। 

    लेकिन अब आगे कुछ वक्त तक सवाल यही बना रहेगा कि क्या कंगना रनौत पूरी तरह से पॉलिटिक्स में उतर जाएंगी या अपने फिल्मी करियर को जारी रखेंगी। 

    Tags