शाहरुख़ खान को गालियां दिया करते थे ये इंडस्ट्री के बड़े हीरो? पुराने वीडियो में जर्नलिस्ट का खुलासा
क्या शाहरुख़ खान से चिढ़ते थे ऋषि कपूर?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान अपनी फिल्म जवान की सक्सेस को लेकर खबरों में बने हुए हैं। पहले पठान और फिर जवान जैसी फिल्म देने के बाद दुनिया भर में शाहरुख़ खान का डंका बोल रहा है। इंडस्ट्री के लोग भी शाहरुख़ खान के मुरीद हो गये हैं। सोशल मीडिया पर इस जवान की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन एक ऐसा वक़्त भी था जब यही इंडस्ट्री वाले एक्टर की पॉपुलैरिटी से जलते थे। पीट पीछे किंग खान को गालियां दी जाती थीं।
इस बात का खुलासा एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जर्नलिस्ट खुलासा कर रहा है कि कैसे 90 के दशक में बड़े बड़े स्टार्स शाहरुख़ खान की तरक्की से जलते थे। जर्नलिस्ट खुलासा कर रहे हैं कि उस समय टॉप के बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख़ खान को गालियां देते थे। बॉलीवुड की हर पार्टी बिना शाहरुख़ खान को गाली दिए ख़त्म नहीं होती थी। पीट पीछे सब यही बातें करते थे कि एक बाहर का आया लड़का है जिसकी साल में 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में होती हैं। बांद्रा में घर बन रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ऋषि कपूर का नाम ले रहे हैं! एक यूजर ने लिखा शाहरुख़ खान से चिढ़ने वाले में ऋषि कपूर टॉप पर होगा! देखिये-
इस वीडियो के मुताबिक शाहरुख़ खान को अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी ही इंडस्ट्री के लोगों से लड़ना पड़ा है। लेकिन आज किंग खान इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। शाहरुख़ खान के लिए पिछले 10 साल खास नहीं रहे। उनकी फिल्में आई और गई। 2018 में फिल्म जीरो के साथ जो हुआ उसके बाद किंग खान एक लंबे ब्रेक पर चले गए। ये ब्रेक कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा लंबा हो गया।
इतने लंबे इंतजार के बाद किंग खान को पिछले साल आई फिल्म ब्रह्मास्त्र में मोहन भार्गव के किरदार में देखा गया। ये 10 मिनट पूरी फिल्म पर भारी थे। इस साल पठान से धमाका और अब जवान ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। इससे पहले गदा 2 की कमाई ने भी धूम मचाई थी। उम्मीद है कि शाहरुख़ खान की ये फिल्म इंडियन सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ एक नया बार सेट कर रही है।