Adipurush collection day 6: प्रभास की फिल्म की कमाई और लुढ़की, नए प्लान से होगा फायदा?

    आदिपुरुष का हुआ बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर रोजाना मुंह के बल गिरती नजर आ रही है

    Adipurush collection day 6: प्रभास की फिल्म की कमाई और लुढ़की, नए प्लान से होगा फायदा?

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की कमाई लगातार वीकडेज पर गिर रही है और अब फिल्म के बुधवार के कलेक्शन्स भी सामने आ गए हैं लेकिन इससे मेकर्स को निराशा ही हाथ लगेगी। जबकि फिल्म ने वीकेंड पर बंपर कमाई की थी। वीकडेज की बात करें तो फिल्म की कमाई सभी भाषाओं में 20 करोड़ रुपये थे, सोमवार को ये कलेक्शन 10.7 करोड़ रुपये था और इस तरह कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 247.80 करोड़ रुपये हो गई थी। जबकि वर्लवाइड फिल्म ने 395 करोड़ का कलेक्शन 5 दिन में कर लिया था।

    अब छठे दिन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस बताने वाली साइट sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये कलेक्शन लगातार गिर रहा है क्योंकि फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। लोगों ने वीएफएक्स से लेकर डायलॉग्स तक की बेइज्जती की थी।

    अब मेकर्स ने फिल्म के कलेक्शन में इजाफा करने के लिए कुछ प्लान्स कर लिए हैं। पहले तो उन्होंने फिल्म के कुछ डायलॉग्स में बदलाव करे लिए हैं जैसे ''कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।'' अब इसे बदलकर कर दिया गया है, ''पड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, तो जलेगी भी तेरी लंका ही।''

    इसके अलावा मेकर्स ने टिकटें भी इस वीकडेज के लिए सस्ती कर दी हैं। आदिपुरुष की टिकट 150 रुपये तक कर दी गई है और ये ऑफर 22 और 23 जून के लिए है। मेकर्स दर्शकों को फिल्म की किरकिरी होने के बाद खींचने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

    फिल्म के तानाजी के डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। दोनों को ही लोगों ने काफी ट्रोल किया है। मनोज मुंतशिर को आखिरकार आगे आकर बताना ही पड़ा था कि उन्होंने आज की ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए ये डायलॉग्स लिखे थे लेकिन लोगों ये पसंद नहीं आया।

    Tags