Adipurush Collection Day 7: सस्ती टिकटों का प्लान भी हुआ फेल, इतने में सिमटी प्रभास की फिल्म

    एक हफ्ते में कमाई के मामले में लटक गई आदिपुरुष, सातवें दिन सिर्फ इतने करोड़ में सिमटी फिल्म

    Adipurush Collection Day 7: सस्ती टिकटों का प्लान भी हुआ फेल, इतने में सिमटी प्रभास की फिल्म

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की परफोर्मेंस दिन बा दिन गिरती जा रही है। फिल्म का पहला हफ्ता खत्म होते होते काफी खराब हो गया है। फिल्म के पिछले सात दिनों का कलेक्शन आ गया है। फिल्म ने गुरुवार को पिछले 7 दिनों का सबसे खराब कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड के बाद से जबसे वीकडेज शुरू हुआ है, फिल्म की हालत खस्ता ही रही है। ऐसे में ये फिल्म आगे कम ही चलेगी। 

    आदिपुरुष ने बुधवार को 7.50 करोड़ रुपये कमाए और फिल्म की कुल कमाई इससे 255.05 करोड़ रुपये हो गई। अब गुरुवार यानी 7वें दिन को फिल्म ने 4.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये कलेक्शन फिल्म के हिसाब से काफी कम है। जबकि मेकर्स ने गुरुवार और शुक्रवा के लिए ऑफर भी दिया है। मेकर्स ने फिल्म का न्यूनतम दाम 150 रुपये कर दिया है। हालांकि इससे भी पब्लिक खिंचती नजर नहीं आई।

    डायलॉग्स भी बदले गए
    आदिपुरुष के मेकर्स ने डायलॉग्स भी बदले हैं जिन पर लोगों को आपत्ति थी। अब तेरे बाप की जलेगी इसकी जगह तेरी लंका जलेगी बोला जा रहा है। हालांकि होठों को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि मुंह से बाप ही समझ आ रहा है। इन डायलॉग्स की वजह से फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यू मिले। हालांकि एडवांस बुकिंग के चलते लोग वीकेंड पर ये फिल्म देखने जरूर चले गए थे क्योंकि फिल्म का बज काफी था। लेकिन फिल्म को वर्थ ऑफ माउथ का फायदा नहीं बल्कि घाटा मिला।

    फिल्म के तानाजी के डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। दोनों को ही लोगों ने काफी ट्रोल किया है। मनोज मुंतशिर को आखिरकार आगे आकर बताना ही पड़ा था कि उन्होंने आज की ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए ये डायलॉग्स लिखे थे लेकिन लोगों ये पसंद नहीं आया। देखना होगा कि फिल्म आगे कितना ही चल पाती है।

    Tags