अजय देवगन ने RRR में कैमियो पर कहा, ‘रोल की लम्बाई सोचना अब पुरानी बात, आपको बस असरदार होना चाहिए’

    अजय देवगन पिछली 3 बार स्क्रीन पर नज़र तो बहुत बड़ी फिल्मों में आए, लेकिन ये सभी कुछ-कुछ देर के कैमियो थे...

    अजय देवगन ने RRR में कैमियो पर कहा, ‘रोल की लम्बाई सोचना अब पुरानी बात, आपको बस असरदार होना चाहिए’

    अजय देवगन के पॉपुलैरिटी कितनी ज़बरदस्त है ये किसी को पूछने या बताने की ज़रूरत नहीं है। सभी को पता था कि एस एस राजामौली की धांसू फिल्म ‘RRR’ में अजय देवगन एक स्पेशल कैमियो कर रहे हैं, लेकिन उनके इस रोल को लेकर जितना भौकाल था वो बहुत ज़बरदस्त था। लेकिन सिर्फ RRR ही नहीं, अजय देवगन का पिछली 3 बार से स्क्रीन पर नज़र आना ही कैमियो में हो रहा है। 

    RRR से पहले अजय ने रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ और संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी कैमियो किए। ये तीनों ही रोल बहुत दमदार थे लेकिन कहीं न कहीं फैन्स अपने फेवरेट एक्टर को स्क्रीन पर थोड़ा और ज्यादा देखना चाहते थे। अब अजय ने इन फिल्मों में अपने कैमियो को लेकर खुलकर बात की है। 

    हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने अपने इन रोल्स की लम्बाई पर बात करते हुए कहा कि रोल दमदार होना चाहिए, लंबा नहीं। ई टाइम्स से बात करते हुए अजय ने रोल की लम्बाई पर कहा, “फिल्म में अपने रोल की लम्बाई के बारे में सोचना अब बहुत पुरानी सोच हो चुकी है। आपको आकर, कुछ असरदार करना होता है बस। हॉलीवुड में यही होता है। यहां भी अब ये चीज़ें बदल रही हैं, और मुझे लगता है कि यहां भी लोग अब ऐसा और ज्यादा करने लगेंगे।” 

    जब अजय से पूछा गया कि क्या सुपरस्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों के लिए, पहले की तरह साथ आना चाहिए? तो अजय ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये ज़रूर होना चाहिए।” अपनी इस बातचीत में अजय ने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदी के मुकाबले साउथ की फ़िल्में इसलिए भी बेहतर कर रही हैं क्योंकि वे एक इंडस्ट्री के तौर पर एकजुट हैं। 

    बता दें, अजय की अगली फिल्म ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है और फ़िलहाल वो इसके प्रोमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन और राकुल प्रीत सिंह भी हैं।

    Tags