Anant Ambani-Radhika Merchant's Pre-Wedding: आलिया भट्ट और राहा को इग्नोर कर आगे बढ़ गए अनंत अंबानी, वीडियो वायरल

    आलिया को इग्नोर कर आगे बढ़ गये अनंत अंबानी, बेटी राहा ने भी मुंह फेरा 

    Anant Ambani-Radhika Merchant's Pre-Wedding:  आलिया भट्ट और राहा को इग्नोर कर आगे बढ़ गए अनंत अंबानी, वीडियो वायरल

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का आज तीसरा और आखिरी दिन है। ऐसे में देश और विदेश से आये सभी मेहमानों को अनंत का एनिमल रेस्क्यू प्रोजेक्ट वनतारा दिखने ले जाया गया है। इस मौके पर अधिकतर सेलेब्स एनिमल प्रिंटेड आउटफिट में दिख रहे हैं। अब आज का सबसे खूबसूरत वीडियो सामने आया है। वीडियो में आलिया भट्ट बेटी राहा को गोदी में उठा कर अनंत से मिलवाती नज़र आ रही हैं।

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस प्री-वेडिंग फंक्शन के शुरू होने के एक दिन पहले ही जामनगर पहुंच गये थे। एक्ट्रेस सासू माँ नीतू कपूर को साथ लेकर पहुंचती ताकी वो जब बिजी रहे तो राहा का ध्यान रखने के लिए कोई मौजूद रहे। पहले दोनों इवेंट में रणबीर और आलिया के साथ राहा नज़र नहीं आई। लेकिन आज सुबह वनतारा घुमने के दौरान आलिता बेटी राहा को गोदी में लिए अनंत अंबानी से मिलवाती नज़र आई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2020 में शादी कर ली थी और एक्ट्रेस ने नवंबर में बेटी राहा को जन्म दिया। राहा को एक साल तक मीडिया के कैमरों से बचाते हुए क्रिसमस के मौके पर रणबीर ने दुनिया को बेटी की पहली झलक दिखाई। किसी ने राहा को ऋषि कपूर की कॉपी बताया तो किसी ने चमकीली आंखो को कपूर परिवार की देन और मैजिकल बताया। राहा अब डेढ़ साल की हो गई है। स्टार कपल बेटी को पार्टीज और बच्चों के बर्थडे में शामिल करते हैं।

    हाल में राहा को बुआ करीना कपूर के बेटे जेह के बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था। रणबीर बेटी को बर्थडे पार्टी में ले जाते दिखे थे। ये दूसरी बार था जब राहा एक बार फिर पैपराजी के कैमरे में कैद हुई थी।

    Tags