Anant Ambani-Radhika Merchant's Pre-Wedding: प्रेग्नेंसी रिस्क पर रख कर अंबानी की पार्टी में डांस और हाईहील्स पहन कर घूम रही हैं दीपिका, नाराज हुए फैंस

    अंबानी की पार्टी के लिए दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंसी में हाई हील्स पहने डांस करते देख भड़क गये यूजर्स

    Anant Ambani-Radhika Merchant's Pre-Wedding: प्रेग्नेंसी रिस्क पर रख कर अंबानी की पार्टी में डांस और हाईहील्स पहन कर घूम रही हैं दीपिका, नाराज हुए फैंस

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए पूरा बॉलीवुड जामनगर पहुंच चुका है। पहले दिन विदेशी सिंगर रिहाना के बाद बीती रात बॉलीवुड सेलेब्स के नाम रही। शाहरुख़, सलमान और आमिर खान की जबरदस्त परफॉरमेंस, अक्षय कुमार, दिलजीत, करीना कपूर भी स्टेज पर नज़र आये। लेकिन दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंसी की हालत में स्टेज पर डांस करते देख फैंस हैरान हो गये।

    रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल अपनी प्रेग्नेंसी एलान की है। एक्ट्रेस माँ बनने वाली है और उनके बच्चे का जन्म इस साल सितंबर में होगा। लेकिन ऐसी प्रेग्नेंसी की शुरुआती जर्नी में एक्ट्रेस को ऐसे डांस करते देख उनके फैंस थोड़ा डर गये हैं। आमतौर पर शुरूआती प्रेग्नेंसी में डॉक्टर्स प्रेग्नेंट महिला को डांस करने या कूद-भाग करने वाले काम से बचने की सलाह देते हैं। कुछ मामलों में तो हाईहील्स पहना भी सही नहीं होता। लेकिन दीपिका को अपनी प्रेग्नेंसी दांव पर रखते हुए हाई हील्स और स्टेज पर डांस करते देखना उनके फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला लग रहा है।

    एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सभी के सामने अपने पापा बनने की बात का खुलासा करते हैं। बाद में एक्टर दीपिका को स्टेज पर ले जा कर फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के गाने ‘गल्ला गोरियां’ पर डांस करते हैं। दीपिका भी सारे डांस स्टेप फॉलो करती हैं और समा बांध देती हैं। हालांकि, फैंस और शायद परिवार को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की चिंता हो रही है।

    बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में गुजरात के जामनगर में वनतारा प्रोजेक्ट के साथ ये इवेंट भी पूरा हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि विदेशी कलाकार भी शामिल हुए हैं। आज सभी सेलेब्स को अनंत अंबानी के एनिमल रेस्क्यू प्रोजेक्ट वनतारा घूमाने ले जाया गया है। शाम और भी ज्यादा खास होने वाली है।

    Tags