भोला कलेक्शन डे 1: उम्मीद पर खरी उतरी अजय और तबू की फिल्म, जानें पहले दिन की कमाई

    अजय देवगन और तबू की भोला ने पहले दिन की बढ़िया कमाई लेकिन तू झूठी मैं मक्कार को पछाड़ नहीं पाई

    image

    अजय देवगन और तबू स्टारर फिल्म भोला 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले दिन ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। लोगों को अजय देवगन का एक्शन और उनकी डायरेक्शन पसंद आई है। भोला साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन ने इसे अपना टच देते हुए बनाया है और हूबाहू कैथी की कॉपी नहीं की है। इसलिए लोगों को इसमें कुछ अलग देखने को भी मिला। ऐसा नहीं है कि फिल्म में खामियां नहीं थी। कई चीजें हैं जो फिल्म में फिट नहीं बैठी हैं। कई लोगों को तो फिल्म की कहानी भी कमजोर लग सकती है।

    अब जब फिल्म का इस तरह का रिस्पॉन्स है तो ये भी जान लेते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस का आकंड़ा देने वाली वेबसाइट sacnilk के मुताबिक भोला ने 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि पहले से ही फिल्म की कमाई करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। हालांकि भोला साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओपनिंग फिल्म नहीं बन पाई है।

    पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में इस साल पठान सबसे आगे है और इसके बाद नंबर आता है तू झूठी मैं मक्कार का। रणबीर की फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की थी। कुछ लोग अजय देवगन से उम्मीद तो लगा रहे थे कि वो ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    बात करें भोला की तो इसमें हर एक कलाकार की परफोर्मेंस आपको चौंकाएगी। अजय देवगन और तबू ने तो कमाल किया ही है। इसके अलावा दीपक डोब्रियाल की सनक तो कमाल की है। वहीं संजय मिश्रा का रोल भी बेहद प्यारा लगेगा। गजराज राव भी बेहतरीन लगे।

    फिल्म से वैसे आगे उम्मीदे हैं। भोला राम नवमी के दिन रिलीज हुई है और इस टाइम पर कई जगह छुट्टियां थीं तो इसका फायदा लोगों को मिला है। हालांकि अब सबसे ज्यादा इंतजार तो वीकेंड का रहेगा जब फिल्म के लिए एक अच्छा खासा अवसर रहेगा। 

    Tags