कंगना रनौत से भिड़ेंगे कार्तिक आर्यन, 2024 में थिएटर्स पर इन फिल्मों का होगा महाक्लैश
साल 2024 में थिएटर पर इन फिल्मों के बीच होने वाला है जबरदस्त क्लैश, कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे आप?
बॉलीवुड में पिछले साल गदर 2- ओएमजी 2 से लेकर डंकी और सालार जैसी कुछ फिल्मों का क्लैश हुआ था। इनमें से कुछ ने बाजी मारी थी तो कुछ का ठीक ठाक प्रदर्शन रहा था। इसी तरह साल 2024 में भी कुछ क्लैश देखने को मिलने वाले हैं। इनमें से कुछ की जानकारी हमारे सामने है। आइए आपको इन फिल्मों के क्लैश के बारे में बताते हैं। किसी किससे होगी भिड़ंत।
क्रैक Vs आर्टिकल 370
दोनों ही फिल्में 23 फरवरी को रिलीज हो रही हैं। क्रैक में विद्युत जामवाल और नोरा फतेही लीड रोल मे हैं। जबकि आर्टिकल 370 में यामी गौतम लीड रोल में दिखाई दी हैं।
बड़े मियां छोटे मियां Vs मैदान
ये दोनों फिल्में 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगीं। बड़े मियां छोटे मियां अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी है। जबकि मैदान में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगे।
इमरजेंसी Vs चंदू चैंपियन
ये दोनों फिल्में 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करेंगी जबकि चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखाई देंगे।
पुष्पा 2 Vs सिंगम
दोनो ही फिल्में इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। अल्लू अर्जुन और अजय देवगन थिएटर्स में आमने सामने होंगे। दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।