धर्मेंद्र के साथ काम करेंगे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, वरुण धवन रिजेक्ट कर चुके हैं ये फिल्म
अमिताभ बच्चन का नाती धर्मेंद्र के साथ करेगा काम, जानिए कौन सी है ये फिल्म
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक साथ मिलकर एक फिल्म में काम करने वाले हैं। ये अगस्त्य नंदा की दूसरी फिल्म होगी क्योंकि वो जो अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपना डेब्यू कर रहे हैं जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी हैं। इस फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे और दिनेश विजन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने वैसे तो इस फिल्म का ऐलान साल 2019 में किया था। बदलापुर के बाद दोनों एक साथ फिर किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं।
इस फिल्म का नाम इक्कीस रखा गया था और अगस्त्य से पहले इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल करने वाले थे। फिल्म परम वीर चक्र से सम्मानित अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म ऐलान करने के बाद इस पर कोविड 19 की वजह से काम नहीं हो पाया था। बाद में वरुण धवन ने भी इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया क्योंकि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि एक्टर को लगता है कि वो 21 साल का कैरेक्टर नहीं निभा पाएंगे।
बाद में श्रीराम राघवन भी विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ के साथ मैरी क्रिसमस नाम की फिल्म में लग गए। लेकिन अब फिल्म पर दोबारा काम शुरू हो चुका है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र इस फिल्म में अगस्त्य नंदा के पिता का रोल करेंगे। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। शूटिंग के बाद दो महीने में धर्मेंद्र और अगस्त्य के साथ के सीन शूट कर लिए जाएंगे। इसके बाद अगस्त्य के साथ साल 1971 में हुई इंडिया पाकिस्तान की लड़ाई का सीन शूट किया जाएगा। फिल्म के शूट में करीब 6 महीने का वक्त लगेगा।
खबर है कि अगस्त्य इस दौरान आर्मी कैंप में जाकर अपना ट्रांसफोर्मेशन कर रहे हैं और वहां अपने रोल के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। फिल्म में कोई लीड एक्ट्रेस भी होंगी या नहीं, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।