Ek Villain Returns collection day 1: जॉन, अर्जुन और दिशा की मूवी 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल? जानिए पहले दिन की कमाई
जॉन, अर्जुन, तारा और दिशा स्टारर फिल्म 29 जुलाई को रिलीज हो गई है और अब ये फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी। सभी की इसी पर नजर रहने वाली हैं। यहां हम आपको इसका एक अंदाजा बता रहे हैं।
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स थिएटर्स में 29 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी लीड रोल मे हैं। इस फिल्म का पिछले काफी दिनों से बज बना हुआ था। ये एक थ्रिलर-एक्शन फिल्म है। ऐसे में लोगों को फिल्म से उम्मीद है। तो क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी। हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया है, जिसकी वजह से फिल्म पर कुछ काले बादल तो जरूर मंडराते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करीब 1.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब ट्रेड एक्सपर्स्ट्स के मुताबिक, फिल्म शुक्रवार को देशभर में 6 से 8 करोड़ रुपये कमा सकती है। बॉलीवुड में इस साल बहुत ही कम फिल्म हैं, जो थिएटर्स पर पैर जमा पाईं। ऐसे में एक विलेन रिटर्न्स में जब इनते सारे स्टार्स हैं और एक एक्शन फिल्म है तो क्या ये आगे भी अपना जबदस्त कलेक्शन जारी रखेगी या बाकियों का तरह धराशायी हो जाएगी। ये आने वाले दिनों में साफ हो ही जाएगा। अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम दोनों को ही इस फिल्म के हिट होने की जरूरत है। क्योंकि दोनों की ही पिछली कुछ फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
फिल्म की बात करें को एक विलेन रिटर्न्स साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का रीमेक है। दोनों ही फिल्मों को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि असली विलेन कौन है क्योंकि ट्रेलर में तो काफी संदिग्ध मामला दिखाया गया है। मोहित सूरी ने कहा था कि इस फिल्म में रोमांच का लेवल कई गुना बढ़ाया गया है। अब ये दर्शकों पर है कि वो इस फिल्म को अब कितना प्यार देते हैं।