एकता कपूर ने दिशा पाटनी को अपनी फिल्म से निकाला, अब रेस मे है श्रद्धां संग ये एक्ट्रेस
एकता कपूर ने अपनी फिल्म केटीना से दिशा पाटनी को अलग कर दिया है। अब माना जा रहा है कि उनकी दो एक्ट्रेसेस के बात चल रही है और देखना होगा कि दोनों में कौन फाइनल होता है।
एकता कपूर सिर्फ सीरीयल्स ही नहीं बनाती हैं। उन्होंने काफी समय पहले बॉलीवुड में भी कदम रख लिया था। वो समय समय पर बॉलीवुड फिल्में भी प्रोड्यूस करती रहती हैं। एकता कपूर फिल्म केटीना (KTina) लेकर आ रही हैं। उन्होंने इस फिल्म की प्लानिंग काफी पहले ही कर ली थी। फिल्म की शूटिंग वैसे तो साल 2019 में शुरू होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई और अभ खबर आई है कि एकता कपूर को फिर से फिल्म पर काम करना पड़ा रहा है। दरअसल फिल्म में पहले दिशा पाटनी लीड रोल मे थीं लेकिन खबरों के मुताबिक अब उन्हें निकाल दिया गया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''लॉकडाउन के बाद, लीड एक्ट्रेस (दिशा पटानी) और फिल्म मेकर्स के बीच काफी इश्यू सामने आने लगे थे। शूटिंग के दौरान भी दिशा और बालाजी मोशन पिक्चर्स के बीच क्रिएटिव पहलुओं को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद एकता और दिशा के लिए एक ही पेज पर रहना मुश्किल होता जा रहा था। चूंकि ‘केटीना’ एकता कपूर की रियल लाइफ पर बेस्ड है इसलिए टीवी क्वीन इस प्रोजेक्ट से काफी जुड़ी हुई हैं और चाहती हैं कि सब कुछ सही हो। ऐसे में फीमेल लीड के बिहेवियर की वजह से एकता के पास दिशा को हटाने और फायर करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। ”
अब रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर और तारा सुतारिया से फिल्म के लिए बात चल रही है। सोर्स ने आगे बताया, ''दिशा पटानी को रिप्लेस करने के लिए दोनों के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि इस चेंज की वजह से फिल्म रूक गई है, और एकटर्स में बदलाव होने के बाद इसे फिर से शुरू हो जाएगा।'' वैसे आप केटीना में किस एक्ट्रेस को देखना चाहते हैं।
एकता कपूर ने पिछले दिनों तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'दोबारा' भी प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।