Fighter Box Office Collection Day 6: ज्यादा दिन थिएटर में नहीं टिक पायेगी ऋतिक-दीपिका की फाइटर, वीकडेज में सिर्फ इतने करोड़ पर सिमट गई कमाई

    ऋतिक रोशन और दीपिका की फिल्म तारीफों के बाद भी थिएटर में नहीं जुटा पा रही ऑडियंस, लंबी नहीं जा पायेगी फिल्म 

    A still from Fighter

    A still from Fighter

    ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने रिलीज़ वाले दिन जबदरस्त धमाका कर दिया था। एक्टर्स की परफॉरमेंस से लेकर हर जगह बस डायरेक्टर की तारीफें नज़र आ रही हैं। इन तारीफों का असर बॉक्स ऑफिस की कमाई में भी दिखा। लेकिन अब लगता है वीकडेज में ये फिल्म ऑडियंस को थिएटर तक ला पाने में फेल हो रही है। फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने वाली वेब साइट सैक्निल्क के मुताबिक सोमवार को सिर्फ 8 करोड़ कमाने के बाद इस फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 7 करोड़ का बिज़नस किया।

    फिल्म की 6 दिनों की कमाई का आंकड़ा देखे तो गुरुवार को 22.5 से ओपनिंग करने वली फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा हुआ और शुक्रवार को सबसे ज्यादा 39.5 । शनिवार को ये फिल्म 27.60, रविवार को 29 करोड़, सोमवार को करीब 8 करोड़ और मंगलवार को अभी तक की सबसे कम कमाई सिर्फ 7.75 करोड़ का बिज़नस किया। फिल्म ने टोटल करीब 135 करोड़ का बिज़नस किया है। वहीं वैश्विक स्तर पर अभी तक ये फिल्म कुल 220 करोड़ काक कलेक्शन कर चुकी है। रिपोर्ट की माने तो ये फिल्म ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस टिकी नहीं रह पायेगी। ऐसी रिपोर्ट है कि इस फिल्म का कलेक्शन 180-190 करोड़ के आस-पास निपट जायेगा। इससे अच्छा कलेक्शन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने किया था।

    बता दें, फाइटर में ऋतिक रोशन अभी तक के सबसे अनोखे किरदार में नज़र आये हैं। एक्टर को फाइटर प्लेन के साथ हवा में एक्शन करते देखा जा सकता है। ऋतिक ने इस रोल के लिए कई महीनों तक अपनी बॉडी पर काम किया। एक स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो किया। उनकी मेहनत फिल्म में नज़र आ रही है। वहीं दीपिका पादुकोण को स्क्रीनस्पेस और लव इंटरेस्ट के अलावा भी दिखाने की कोशिश की गई है। उनका रोल फिल्म के सीन में जान भर देता है। ये फिल्म पसंद की जा रही है लेकिन ऑडियंस वीकडेज में थिएटर में कम ही नज़र आ रही है। उम्मीधई आने वाले दिनों ये फिल्म कोई बड़ा कमाल कर पाए।

    Tags