Fighter Box Office Day 3: ऋतिक की फिल्म 100 करोड़ रु कमाने से बस एक कदम है पीछे, जानें कलेक्शन?

    ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म को मिल रहा लॉन्ग वीकेंड का फायदा, जानें तीन दिन में कितनी कर डाली कमाई

    Fighter Box Office Day 3: ऋतिक की फिल्म 100 करोड़ रु कमाने से बस एक कदम है पीछे, जानें कलेक्शन?

    ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर लगातार थिएटर्स पर कहर बरसा रही है। लोगों को फिल्म का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही साथ फाइटर को लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा मिल रहा है। ऋतिक और दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स अहम रोल मे हैं। अब जाने लेते हैं कि आखिर शनिवार को फिल्म ने कितनी कमाई कर डाली है? 

    बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट सैक्निल्क की बात करें तो फाइटर ने तीसरे दिन 28 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। जबकि रिपब्लिक डे के दिन फिल्म की कमाई 39.5 करोड़ रुपये रही थी। वहीं फिल्म को ओपनिंग 22.5 रुपये की थी। तो कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में 90 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। यानी फिल्म अब 100 करोड़ रुपये से बस एक कदम की दूरी पर है। ये आंकड़ा भी रविवार को पार हो जाएगा।

    फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान को भी डायरेक्ट किया था और वो फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि पठान की तुलना में फाइटर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम चल रहा है। फिर भी फिल्म अच्छा परफोर्म कर रही है और ये साल की पहली बड़ी फिल्म बन गई है।

    फाइटर में आपको एरियल एक्शन भरपूर मिलेंगे। एक्शन के साथ इस फिल्म में आपको देशभक्ति और भावुक इमोशन्स की कोई कमी नहीं दिखेगी। फिल्म में सीन ऐसे हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और फिल्म के ग्राफिक्स भी कमाल हैं। सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ऋतिक के साथ वॉर में काम किया था और उनकी फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण लीड रोल में थीं। देखना होगा कि क्या ये फिल्म 500 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर पाती है या नहीं।

    Tags